- Advertisement -spot_img
HomeबिहारTejashwi On PM Modi: पीएम मोदी के रोड शो पर तेजस्वी यादव...

Tejashwi On PM Modi: पीएम मोदी के रोड शो पर तेजस्वी यादव का करारा तंज़, कहा- प्रधानमंत्री थोड़ा रूट चेंज कर पटना यूनिवर्सिटी भी चले जाएं

- Advertisement -spot_img

Tejashwi On PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के आज पटना में होने वाले पहले रोड शो पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने करारा तंज़ कसा है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज शाम 5 बजे बिहार की राजधानी पटना में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा। इसकी तैयारियों को लेकर बीजेपी और प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर कड़ा प्रहार किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नौकरी का एजेंडा प्रधानमंत्री को रोड पर ले आया है। उन्होंने सलाह दी है कि प्रधानमंत्री थोड़ा रूट चेंज कर पटना यूनिवर्सिटी भी चले जाएं। उन्होंने कहाकि 23 सालों से लोगों की मांग है कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इतना भी नहीं किया। विशेष पैकेज दूर की बात है, पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा भी नहीं दे पाए तो आप समझ सकते हैं। शनिवार को श्री यादव ने चुनाव प्रचार से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं। ते

जस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में एक दिन में तीन रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री 365 दिन भी रहेंगे तो हमें ही फायदा होगा, क्योंकि बिहार अपना अधिकार मांग रहा है।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री से पूछ रहा है कि विशेष पैकेज का, विशेष दर्जे का, 15-15 लाख रुपये का, किसानों की आय दोगुनी करने का क्या हुआ?

PM Modi का आज पटना में है ज़बर्दस्त रोड शो, 5 बजे होगा शुरू

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार को पटना में रोड शो करेंगे। ये शो पटना के भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होगा। हालाँकि पहले ये रोड शो डाक बंगला चौराहा से शुरू होने वाला था। भट्टाचार्य मोड़ से आगे बढ़ते हुए उमा सिनेमा होते हुए कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड और फिर उद्योग भवन पहुंच कर ये रोड शो समाप्त होगा।

रोड शो शाम पांच बजे शुरू होगा। बता दें कि दो किलोमीटर लंबा यह रोड शो तीन घंटे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान में पीएम मोदी रोड शो कर एनडीए के उम्मीदवारों को लोकसभा पहुँचाने की अपील कर रहे हैं।

रोड शो में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। रोड शो के लिए बनी विशेष गाड़ी में पीएम और सीएम एक साथ ही रहेंगे।

दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री रविवार की दोपहर तीन बजे ही पटना पहुंच जाएंगे। वे राजभवन में विश्राम करेंगे। इसके बाद रोड शो में शामिल होंगे।

रोड शो के बाद पीएम राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 13 मई की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना सिटी में अवस्थित गुरुद्वारा जाएंगे। इसके बाद पीएम बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर, वैशाली और सारण में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here