Arvind Kejariwal: तिहाड़ जेल से छूटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है. भाजपा को 2024 के चुनाव में 220 से 230 सीटें मिलने जा रही हैं. इससे ज्यादा नहीं मिलेंगी. इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनेगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश वन नेशन, वन ली़डर करना चाहते हैं. वो सबको निपटाना चाहते हैं.
-
देश के सबसे लोकप्रिय नेता बने केजरीवाल- भगवंत मान
-
अरविंद केजरीवाल को पूरी दुनिया सुनना चाहती है
-
हम जहां गए, वहां कहां- अरविंद केजरीवाल एक सोच
Arvind Kejariwal: वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का बुरा हाल, बाहर आ गए केजरीवाल.
उन्होंने कहा कि पहले तीन राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी को पता चल गया कि अबकी बार चार सौ पार नहीं, बेड़ा पार भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भंड़ास निकालने का पूरा मौका दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोग बड़े हैं, जब किसी नेता को लगा कि मैं बड़ा हूं, तो जनता ने उसका भ्रम दूर कर दिया.
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये प्रेस कांफ्रेंस कम सभा ज्यादा लग रही हैं, क्योंकि यहां पर केजरीवाल के चाहनेवाले बहुत से लोग हैं. उन्होंने कहा कि हमें अब लगातार काम करना है.
उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमारा बबर शेर बाहर आ रहा है और वो आ गया. उन्होंने कहा कि चार जून को देश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. देश में जो सरकार बनेगी. उसमें आपका हिस्सा होगा.
उन्होंने कहा कि आपका जो साथ है, वो हमको थकने नहीं देता. उन्होंने कहा कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल बाहर आए, उन्होंने कहा कि कहां-कहां कार्यक्रम लगे हुए हैं. मैंने बताया तो कहने लगेंगे कि मैं भी चलूंगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल आउट नहीं, बल्कि रिटायर हर्ट हुए थे. अब फिर से बैंटिंग के लिए वापस आ गये हैं. उन्होंने कहा कि चौके भी वही हैं, छक्के भी वही हैं. अब फिर से लगने लगेंगे.
उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी 13 सीटें आम आदमी पार्टी जीतेगी. कांग्रेस और भाजपा का पंजाब से सूपड़ा साफ है. उन्होंने कहा कि हम पंजाब में कांग्रेस के साथ मिलकर नहीं लड़ रहे हैं. लोकतंत्र बचाने का भी चुनाव है. इसलिए देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आज से तीस साल बाद सवाल आएंगे.
उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि मोदी जी दरिया अपना रास्ता खुद बना लेते हैं. उन्होंने इस बार गलत पंगा ले लिया. उन्होंने कहा कि जेल के ताले टूट गये, केजरीवाल छूट गये.
उन्होंने कहा कि आज उधर वालों का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आठ साल के काम पर आम आदमी पार्टी वोट मांग रही है. हम पंजाब में दो साल के काम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने 90 फीसदी घरों का बिजली बिल जीरो कर दिया है. खेतों को नहरों से पानी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमने पावर कारखाना खरीदा है, बेचा नहीं है, क्योंकि हम नाम की राजनीति नहीं, बल्कि काम की राजनीति करते हैं.
उन्होंने कहा कि दस साल से पीएम हैं, लेकिन काम की जगह पर मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कोई काम नहीं किया है. किसी को नौकरी नहीं दी.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, हिन्दुस्तान, पाकिस्तान, मंगलसूत्र और गाय की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार नैरेटिव बदल जाएगा. काम का नैरेटिव बनेगा. उन्होंने कहा कि काम वाले ही इस बार आएंगे.
इसरो से पुराना नाता
भगवंत सिंह मान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पीएम किसी चीज को कहीं से भी जोड़ देते हैं. वो चंद्रयान के लांच में गए थे. वहां भी उन्होंने कह दिया कि इसरो से हमारा पुराना नाता है, तो मुझे लगा कि इनका क्या नाता हो सकता है. उन्होंने इसके बाद चुटकुला सुनाया और कहा कि जब पढ़ने के लिए जाता था, तो टीचर कहते थे कि आप इस रो नहीं बल्कि इस रो में बैठिये.
-
अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे मोदी
-
जेल से छूटने के बाद केजरीवाल का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला
-
बोले- मैं जानना चाहता हूं, भाजपा का पीएम का उम्मीदवार कौन
जेल से अंतरिम बेल पर छूटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है. भाजपा को 2024 के चुनाव में 220 से 230 सीटें मिलने जा रही हैं. इससे ज्यादा नहीं मिलेंगी. इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनेगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश वन नेशन, वन ली़डर करना चाहते हैं. वो सबको निपटाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश में अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, क्योंकि अगले साल 2025 में नरेंद्र मोदी 75 साल के होनेवाले हैं. उन्होंने ही ये नियम बनाया था कि जो 75 साल का हो जाएगा, वो राजनीति से रिटायर हो जाएगा. उन्होंने सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया. इसके बाद मुरली मनोहर जोशी को रिटायर किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में जाकर भाजपा के खिलाफ लोगों को बताएंगे. देश का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि ये पूछते हैं कि इंडिया का प्रधानमंत्री कौन होगा, लेकिन मैं पूछता हूं कि भाजपा का प्रधानमंत्री कौन होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर चार जून को इनकी सरकार बन गयी, तो ये तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी को जेल भेज देंगे. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी वन नेशन, वन लीडर करना चाहते हैं. इनकी सरकार बनेगी, तो ये विपक्ष के सारे नेताओं को जेल भेज देंगे और भाजपा के नेताओं को एक-एक करके निपटा देंगे.
उन्होंने वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान का उदाहरण दिया और कहा कि अब इनके निशाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके बीच में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. पचास दिन के बाद हम आपके बीच वापस आए हैं. हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत धन्यवाद करते हैं. हमारे दल को कुचलने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी.
उन्होंने हमारे दल के चार टॉप के नेताओं को जेल भेज दिया. हमें, मनीष सिशोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन. उन्होंने सोचा कि ये खत्म हो जाएगी, लेकिन आम आदमी पार्टी एक सोच है. उसको कैसे खत्म करोगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी है, जो भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जाता है, उससे वो आम आदमी पार्टी के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि आनेवाले समय में भाजपा को कोई टक्कर देगा, तो आम आदमी पार्टी होगी. हमारी पार्टी बहुत छोटी है.
हमारी दो प्रदेशों में सरकार है, लेकिन वो आम आदमी पार्टी को कुचलने में किसी तरह की कोर-कसर नहीं छोड़ी. 75 साल में किसी दल को ऐसे प्रताड़ित नहीं किया गया, जितना आम आदमी को किया.
उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचारियों से लड़ रहा हूं. लेकिन देश के सबसे बड़े चोर-उच्चकों को पार्टी में शामिल करा लिया. उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं, तो केजरीवाल से सीखो. हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई हमने लड़ी है.
उन्होंने कहा कि 2015 में हमारे एक मंत्री ने पांच लाख रुपए एक दुकानदार से मांग रहा था, हमने खुद उसे सीबीआई के हवाले कर दिया था. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी हमने एक मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सारे चोर उच्चकों को शामिल कर लिया.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार किया. ये करके उन्होंने देश में एक मैसेज दिया कि हमने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया, तो किसी को भी गिरफ्तार कर सकता हूं. वो बहुत खराब मिशन पर काम कर रहे हैं.
इससे पहले केजरीवाल ने जेल से निकलने के बाद कनॉट प्लेस में हनुमान जाकर दर्शन किया. इसके बाद शनि मंदिर गये. नौ गृह मंदिर में जाकर भी पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद रहे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जी की कृपा हमारे और हमारे दल पर विशेष रूप से है. उन्हीं की वजह से मैं आज आपके बीच हूं.
…तो जेल से सरकार चलाएंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पद का मोह नहीं है. मैंने वसूलों के लिए सीएम का पद त्याग दिया था, लेकिन इस बार झूठे केस में मुझे जेल भेज दिया, तो हमने तय किया कि हम भी इस्तीफा नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि तुम अगर जनतंत्र को जेल में डालोगे, तो हम जेल से सरकार चला कर दिखाएंगे.