- Advertisement -spot_img
HomeबिहारBihar Commercial Taxes Department: व्हीकिल पार्सल से माल मंगाने वाले व्यवसायियों और...

Bihar Commercial Taxes Department: व्हीकिल पार्सल से माल मंगाने वाले व्यवसायियों और लीज होल्डरों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

- Advertisement -spot_img

Bihar Commercial Taxes Department: बिहार की राजधानी पटना का वाणिज्य-कर विभाग राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर वी0पी0 (व्हीकिल पार्सल) द्वारा माल मंगाने वाले व्यवसायियों/लीज होल्डरों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा।

पटना में वाणिज्य-कर विभाग द्वारा शनिवार दिनांक 04 नवम्बर, 2023 को सुबह 8 बजे राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर वी0पी0 (व्हेकिल पार्सल) द्वारा माल मंगाने वाले व्यवसायियों/लीज होल्डरों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।

विभाग द्वारा वैसे व्यवसायियों/लीज होल्डरों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी जिनके द्वारा या तो ई-वे बिल के बिना या बिना कागजातों के मालों का परिवहन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन सं0- 12394, नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर टर्मिनल) के वी0पी0 (व्हेकिल पार्सल) के माध्यम से परिवहन किया जा रहा था।

विभाग द्वारा गठित संयुक्त टीम में इस अभियान के अन्तर्गत अन्वेषण ब्यूरो, पटना पूर्वी एवं पश्चिमी प्रमंडल के पदाधिकारी शामिल थे।

इस अभियान के तहत् जाँच के क्रम में वैध कागजातो/साक्ष्यों के आलोक में 282 बंडल मालों को स्टेशन पर विमुक्त कर दिया गया। जबकी वैध कागजातो/साक्ष्यों के अभाव में जाँच के दौरान प्राप्त विसंगतियों के आधार पर कुल 224 बंडल मालों को जप्त/स्तंभित किया गया। जप्त/स्तंभित मालों में मुख्यतः मोबाईल ऐसेसरिज, रेडिमेड कपड़े हैं।

विभागीय आयुक्त द्वारा बताया गया कि जप्त मालों के विरूद्ध विधिसम्मत् कार्रवाई करते हुए शास्ति वसूल की जायेगी।
इसी क्रम में विभागीय आयुक्त द्वारा बताया गया कि 1 नवम्बर 2023 के सुबह 9 बजें समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर विभागीय कार्रवाई के दौरान हावडा़-जयनगर ऐक्सप्रेस (ट्रेन सं0- 13031) के पार्सल बोगी में अवैध रूप से परिवहित किये जा रहे 213 बंडल रेडिमेड कपड़े को जप्त किया गया है। जिस पर विभाग द्वारा शास्ति वसूली हेतु विधिसम्मत् कार्रवाई की जा रही है।

विभागीय आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि वैसे वाहनों/ट्रांस्पोर्टरों एवं वी0पी0 (व्हेकिल पार्सल) द्वारा माल ढोने वाले व्यवसायी/लीज होल्डरों पर विभाग की पैनी नजर है, जिनके द्वारा ई-वे बिल के बिना या बिना कागजातों के मालों का परिवहन किया जाता है, के विरूद्ध आगे भी विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here