MISA BHARATI: बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा से इंडिया की साझा उम्मीदवार डॉ. मीसा भारती ने रोड शो कर लोगों से जिताने की अपील की। मीसा का ये रोड शो चर्चा का विषय बना है। मीसा के रोड शो में डांसर के ठुमकों से लेकर हाथी-घोड़ों की परेड तक शामिल थी।
मीसा के चुनाव प्रचार में हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ी। काली कार में सवार मीसा भारती लोगों का अभिवांदन स्वीकार रही थीं। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मनेर विधानसभा में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने रोड शो किया। तो इस दौरान जगह-जगह सड़क पर घोड़े, हाथी और ऊंट से जोरदार स्वागत हुआ।
इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक डीजे पर नाचे जा रहे हैं। साथ ही नर्तकियां भी डीजे पर ठुमके लगा रही थीं। हालांकि इस रोड शो में लालू यादव की गैरमौजूदगी समर्थकों को खल रही थी।
MISA BHARATI: छितनावां से ढाई बजे दोपहर से रोड शो शुरू हुआ, नौ बजे मनेर पहुंचा। कई जगह पर उन्हें खोइंछा संग जीत की आशीर्वाद भी महिलाएं देती दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जो उन्हें समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहाकि बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में वह करके दिखाया जो देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। 5 लाख सरकारी नौकरी युवाओं को दी गई। इसी का नतीजा है कि पीएम को हेलिकॉप्टर छोड़कर पटना की सड़कों पर उतरने की स्थिति बनी है।
मीसा के इस रोड शो में विधायक भाई वीरेंद्र, नप अध्यक्ष विद्याधर विनोद, राजीव रंजन उर्फ गुड्ड, नरेंद्र कुमार, ललन सिंह, रणवीर यादव, सोनू यादव, भृगु यादव, सरोज कुमार, दिलीप सिंह, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।
बता दें सातवें चरण में 1 जून को पाटलिपुत्र सीट पर वोटिंग है। और मीसा भारती की टक्कर एनडीए प्रत्याशी राम कृपाल यादव से है। जो आज नामांकन दाखिल करेंगे।