- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़CG 3rd Phase Polling: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में...

CG 3rd Phase Polling: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में 67% पोलिंग, नर्मदा न्यूज के डायरेक्टर बबन सिंह ने रायपुर में डाला वोट

- Advertisement -spot_img

CG 3rd Phase Polling: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में 67 फीसदी से अधिक की पोलिंग हुई।

CG 3rd Phase Polling: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की बची 7 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। राज्य की 7 सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में कुल 67. 07 प्रतिशत मतदान हुआ।

नर्मदा न्यूज के डायरेक्टर बबन सिंह ने रायपुर में वोट डाला।

CG 3rd Phase Polling: बीजापुर में सबसे कम और रायगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान जो भी कतार में लगे थे, वो रात 7 बजे तक वोटिंग किये। प्रदेश की जनता ने कुल 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। भीषण गर्मी में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखा। वहीं नर्मदा न्यूज के डायरेक्टर बबन सिंह ने रायपुर में वोट डाला।

राज्य की बीजापुर सीट पर सबसे कम यानी 60.05 वोटिंग हुई है। वहीं रायगढ़ में सबसे ज्यादा यानी 76.38 फीसदी मतदान हुआ। अब मतदान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर जीत के दावे कर रहे हैं।

सात लोकसभा सीटों पर पड़े वोट

बिलासपुर- 60.05 प्रतिशत
दुर्ग –    67.91 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा- 63.08 प्रतिशत
कोरबा – 71.19 प्रतिशत
रायगढ़- 76.38 प्रतिशत
रायपुर- 61.25 प्रतिशत
सरगुजा- 74.59 प्रतिशत

विधानसभावार सीटों पर मतदान

अभनपुर- 67.58 %
अहिवारा- 68.48 %
अकलतरा- 62.12 %
अंबिकापुर- 70.46 %
आरंग- 67.99 %
बैकुंठपुर- 76.65 %
बलौदाबाजार- 68.66 %
बेलतरा- 61.69 %
बेमेतरा- 71.33 %
भरतपुर सोनहट- 79.90 %
भाटापारा- 65.91. %
भटगांव- 73.98 %
भिलाई नगर- 59.86 %
बिलाईगढ़- 64.95 %
बिलासपुर- 54.57 %
बिल्हा- 63.80 %
चंद्रपुर- 64.50 %
धर्मजयगढ़- 83.28 %
धरसीवां- 72.61 %
दुर्ग सिटी-68.98 %
दुर्ग ग्रामीण- 69.49 %
जैजैपुर- 64.76 %
जांजगीर-चांपा- 68.45 %
जशपुर- 72.55 %
कसड़ोल- 62.16 %
कटघोरा- 74.55 %
खरसिया- 82.80 %
कोरबा- 58.60 %
कोटा- 58.60 %

7 सीटों पर चुनाव के साथ ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए। वहीं इन तीन चरणों में अब तक 280 संसदीय सीटों पर पोलिंग खत्म हो गई है। अभी 4 चरणों का मतदान बाकी है। एक जून को सातवों और आखिरी चरण की पोलिंग होगी। साथ ही 4 जून को सभी सीटों की मतगणना होगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here