Tej Pratap Yadav: आरजेडी नेता और लालू यादव के सुपुत्र तेज प्रताप ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। और कहा कि पहले कहां कोई शहीद होता था, अब मोदी जी की वज़ह से जवान शहीद हो रहे।
आरजेडी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप के एक बयान ने फिर से सियासी पारा हाई कर दिया है। उन्होंने सेना के जवानों की शहादत पर ऐसा बयान दिया है, जिस पर हंगामा शुरू हो गया है। तेज प्रताप ने कहा कि पहले कहां कोई जवान शहीद होता था। मोदी जी की वजह से सैनिक शहीद हुए। साथ ही हिंदू-मुस्लिम के बीच मतभेद पैदा करने का भी आरोप लगाया है।
मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के वाहन पर हुए आतंकवादी हमले पर बयान देते हुए आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। यादव ने कहाकि मोदी जी चुनाव के समय हथकंडे अपनाते हैं। पीएम मोदी ने लोगों को लड़वाने का काम किया है। हिन्दू और मुसलमान में देश को बांटने का काम किया है। जवान मोदी जी की वजह से शहीद हुए। पहले कहां इतने जवान शहीद होते थे।
तेज प्रताप के इस बयान पर सियासी पारा चढ़ना तय माना जा रहा है। और जल्द बीजेपी और एनडीए के नेता इसका जवाब भी देंगे। वैसे भी तेज प्रताप अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
हाल ही में उन्होने दावा किया था कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। जिस तरह से गर्मी में भी लोगों का हुजूम एकत्रित हो रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। हमारी बहुत बड़ी जीत होगी। इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनना तय है। यह हम भविष्यवाणी करते हैं।
Tej Pratap Yadav: वहीं पाटलिपुत्र सीट से अपनी बहन मीसा भारती की जीत का दावा करते हुए तेज प्रताप ने कहा था कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र सहित बिहार की जनता महागठबंधन की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मीसा भारती की जीत तय है। बहरूपिया लोग सुधर जाए क्योंकि मीसा भारती का भाई तेज प्रताप यादव अपनी बहन को जिताने के लिए आ गया है और जो नहीं सुधरेगा उनको सुधार दिया जाएगा।
बता दें कि पाटलिपुत्र सीट राजद प्रत्याशी मीसा भारती और भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के बीच मुकाबला है। पाटलिपुत्र सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग है।