- Advertisement -spot_img
HomeबिहारChirag Paswan on Tejashwi: तेजस्वी यादव के बयान कि पीएम और राष्ट्रपति...

Chirag Paswan on Tejashwi: तेजस्वी यादव के बयान कि पीएम और राष्ट्रपति हिन्दू हैं तो फिर खतरे में कौन, का चिराग पासवान ने दिया ज़वाब

- Advertisement -spot_img

Chirag Paswan: तेजस्वी यादव के बयान कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हिन्दू है तो फिर खतरे मे कौन है। इस सवाल को ज़वाब चिराग पासवान ने दिया है।

चिराग ने कहा जो लोग इस तरीके की बातें उठाते हैं यह किसको तुष्टिकरण की राजनीति बोलते हैं। मेरे प्रधानमंत्री जब आज आ रहे तो क्या आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है उठाने के लिए आप इन बातों को उठाकर क्या कर रहे हैं।

आप बोल रहे हैं जबकि सारी बातें जिन्होंने खुद अपना समीकरण जातीयता के आधार पर सांप्रदायिकता के आधार पर बनाया है। जब यह लोग माय समीकरण की बातें करते हैं तो किस चीज की बात करते हैं।

बिहार में जातीयता को बढ़ावा देने के लिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे है। मेरे my में महिला और युवा है जात-पात धर्म से उठकर जाति की नहीं जमात् की बात करता हूं।

हर जमात की हर जाती है हर धर्म की महिला हर धर्म के युवा हम लोग बात करते हैं। यह लोग जब बात करते हैं यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति को साधने के लिए बात करते हैं। सिर्फ धर्म के आधार पर बिहार को बांटने का और यही काम इन्होंने दशकों से किया है ।

उन्होंने कहा कि जो लोग आज प्रधानमंत्री से एम्स बनने पर सवाल कर रहे हैं। एम्स बनेगा भी और चलाएंगे भी उन लोगों ने क्या किया उनके शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी उनके माता-पिता के शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी।

अपने शासनकाल के बारे में कांग्रेस भी बताये उन्होंने 55 साल तक काम किया आखिर विकास क्यों नहीं हुआ। अगर विकास की बात करनी है तो सामने आए।

उन्होंने कहा कि आज हर मंच से जब मैं पूछता हूं कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं।

आज मैं पूछता हूं कि किस किस को 5 किलो अनाज मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं आज मैं पूछता हूं कि आयुष्मान भारत का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं यही मोदी की गारंटी है और यही मोदी का विकास है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here