- Advertisement -spot_img
HomeबिहारLoksabha Chunav PM Modi : दरभंगा में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 5...

Loksabha Chunav PM Modi : दरभंगा में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 5 सीटों को साधेंगे आज

- Advertisement -spot_img

Loksabha Chunav PM Modi : लोकसभा चुनाव अभियान के तहत पीएम मोदी आज बिहार के दरभंगा में गर्जना करेंगे। मोदी की इस सभा का असर 5 सीटों पर पड़ेगा।

पीएम मोदी आज दरभंगा पहुंच रहे हैं। पीएम की सुरक्षा को लेकर बेल्जियम निर्मित राइफल से लैस एक सौ एसपीजी के जवान, एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारी, 30 डीएसपी रैंक के अधिकारियों सहित पांच हजार जवानों को लगाया गया है।

बता दें कि दरभंगा के राज मैदान में पीएम मोदी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस के आलाधिकारियों से लेकर एसपीजी एनएसजी के जवानों को यहां तैनात किया गया है।

इतना ही नही, इस सभा मे प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के एक सौ जवानों को बेल्जियम निर्मित राइफल से लैस करके लगाया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारी, 30 डीएसपी रैंक के अधिकारियों सहित पांच हजार जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी दिन के 2 बजे रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पहुचेंगे। फिर वहां से वह सड़क मार्ग से दरभंगा के राज मैदान पहुंचकर सभा को सम्बोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा के राज मैदान से दरभंगा लोकसभा के साथ-साथ झंझारपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, उजियारपुर की सीट को भी साधने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में इसी मैदान से सभा को संबोधित करते हुए जीत हासिल की थी। यहां के राज मैदान में सभा का असर था कि एनडीए को दरभंगा ही नहीं बल्कि पूरे मिथिलांचल में बड़ी कामयाबी मिली थी। तब एनडीए ने समस्तीपुर, उजियारपुर, मधुबनी, झंझारपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी।

बता दें कि साल 2019 के चुनाव में मिथिलांचल की हवा कोसी और सीमांचल तक पहुंची। नतीजा, एकमात्र सीट किशनगंज को छोड़कर सभी एनडीए जीत गई। दरअसल, राजनीति के मामले में दरभंगा पूरे मिथिला को ही नहीं, बल्कि कोसी क्षेत्र के सुपौल और मधेपुरा को भी प्रभावित करता है।

दरभंगा संसदीय सीट पर वोटरों की कुल संख्या 17 लाख 74 हजार 289 है। मुजफ्फरपुर में 17 लाख 11 हजार 892 मतदाता हैं। झंझारपुर में 32 लाख 792 हजार वोटर हैं। उजियारपुर में 15 लाख 69 हजार 392 वोटर हैं। समस्तीपुर में 16 लाख 79 हजार 30 लोगों को मताधिकार का अधिकार मिला है। वहीं मधुबनी में 30 लाख 14 हजार 211 वोटर हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट है। पीएम दौरे की सुरक्षा की ज़िम्मेदार विशेष सुरक्षा दल यानी एसपीजी होगी। पीएम शनिवार को दोपहर एक बजे के करीब दरभंगा पहुंचेंगे। पीएम एसपीजी कमांडों के घेरे में रहेंगे। एसपीजी के सौ कमांडो बेल्जियम से इंपोर्ट की गई 3.5 किलोग्राम की राइफल से लैस रहेंगे।

दरभंगा एयरपोर्ट से पीएम मोदी सड़क मार्ग से बेला, बाघ मोड़ होते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के राज मैदान पहुंचेंगे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here