GPM: गौरेला पेंड्रा मरवाही। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को जुमलेबाज सरकार बताते हुए तीखे वार किए। वहीं चरणदास महंत ने कहा कि गांधी परिवार से भी कोई प्रधानमंत्री हो सकता है, हालांकि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में बिलासपुर और कोरबा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जुमलेबाज सरकार करार दिया। इसके साथ ही भाजपा के 400 पार के नारे पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि बीजेपी बाबा साहब के संविधान को छेड़ना चाहती है, उसे बदलना चाहती है। भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है, जल-जंगल-जमीन में जो आदिवासियों का अधिकार है, उसे खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहाकि जनता बिल्कुल भी संविधान बदलना नहीं चाहती, इसलिए भारतीय जनता पार्टी आज बैकफुट पर है।
भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किए गए दावे जो खोखले निकले, जिसका परिणाम कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिलेगा। हेलीपैड में भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 का दावा इसलिए करना चाहती है कि संविधान में परिवर्तन, आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। वही जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का जो अधिकार है वह समाप्त करना चाहते हैं। इसलिए भाजपा को 400 पर चाहिए ताकि वह संविधान को खत्म कर सके।
पेण्ड्रा के हाई स्कूल मैदान में हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पेण्ड्रा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर बिगड़े बोल बोले तो राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर भी कहा कि गांधी परिवार से भी कोई प्रधानमंत्री हो सकता है हालाकि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई भी लालसा नहीं है।
वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत पीसीसीचीफ दीपक बैज शामिल हुए। इस दौरान डॉ महंत ने मंच से कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की। प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि वे खुद ही 10वीं पास हैं उनके पास संविधान सीखने जाएंगे क्या..? खुद 10वीं पास जिसे संविधान नहीं समझता वह हमें क्या संविधान समझाएगा। प्रधानमंत्री के द्वारा कांग्रेसियों को चट्टे-बट्टे जैसे शब्दों का उपयोग किये जाने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता यह सड़क छाप व्यक्ति की भाषा है।
वही महंत ने कहा कि पहले दो चरण के मतदान को देखकर मोदी जी का दिमाग खराब हुआ है,उनके गृह मंत्री और वह अंट संट बोल रहे हैं वो बौरा गए हैं उनका दिमाग खराब हो गया है। 400 पार क्या 200 पार होना भी मुश्किल है। महंत ने इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के सवाल पर कहा कि हम लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री राहुल गांधी बने, मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान मैंने सोनिया जी से रिक्वेस्ट किया था की अंतिम 2 साल में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना दो जिस पर सोनिया ने मुझे डांट कर कहा था कि क्या तुमने राहुल से बात की। वह खुद ही प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता मैं क्यो बना दूं, न सोनिया गांधी को मतलब है न राहुल गांधी को दोनों प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते, पर गांधी परिवार से भी कोई प्रधानमंत्री हो सकता है हालाकि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं।