Bihar Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में बिहार की 5 संसदीय सीटों पर 54 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं।
आंकड़ों के मुताबिक जदयू और राजद के तीन-तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं भाकपा माले, वीआईपी, भाजपा और लोजपा रामविलास के एक-एक उम्मीदवार करोड़पति हैं।
बिहार में तीसरे चरण का चुनाव सात मई को होने वाला है। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया सीट पर होने वाले चुनाव में इस बार 54 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 13 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। यानी 24 प्रतिशत पर आपराधिक मामले चल रहे हैं।
12 यानी 22 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं 20 उम्मीदवार कराेड़पति हैं। उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.79 करोड़ रुपये की है।
जानकारी के अनुसार, पांचों लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने तीन जगह पर उम्मीदवार उतारे हैं। सभी तीनों उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं जदयू, भाजपा, वीआइपी, और बसपा के एक-एक उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इधर, जदयू और राजद के तीन-तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि भाजपा, भाकपा माले, वीआईपी और लोजपा रामविलास के एक-एक उम्मीदवार करोड़पति हैं।
जदयू के तीन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति छह करोड़ से अधिक है। वहीं राजद के तीन उम्मीदवारों की संपत्ति पांच करोड़ रुपये से अधिक है। बसपा के उम्मीदवारों की संपत्ति साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक है।
वहीं, भाजपा के एक उम्मीदवार की औसत संपत्ति एक करोड़ रुपये है। भाकपा माले के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति दो करोड़ रुपये से अधिक है। मुकेश सहनी के पार्टी के उम्मीदवर की संपत्ति सात करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं लोजपा रामविलास के उम्मीदवार की औसत संपत्ति पांच करोड़ रुपये है।