Jharkhand Congress Handle Withheld: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ ने झारखंड कांग्रेस के ‘एक्स’ हैंडल को बंद कर दिया है। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक ‘डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो’ पोस्ट करने को लेकर की गई है।
इससे पहले झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने दो मई को तलब किया है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की ओर से 28 अप्रैल को इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
प्राथमिकी के सिलसिले में ठाकुर को दिल्ली पुलिस के ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स’ (आईएफएसओ) कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।
ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस से मंगलवार को मुझे नोटिस मिला, लेकिन यह मेरी समझ से परे है कि मुझे नोटिस क्यों दिया गया है। यह अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है। यदि कोई शिकायत थी तो उन्होंने सबसे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मेरे अकाउंट में उपलब्ध सामग्री को सत्यापित करना चाहिए था।
चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और चुनाव अभियान में मेरी व्यस्तता को समझा जा सकता है। इस स्थिति में, उन्होंने मेरा लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मांगे हैं। चीजों को बिना सत्यापित किए समन जारी करना उचित नहीं है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले आई4सी की शिकायत में कहा गया है कि वीडियो में शाह का बयान धार्मिक आधार पर मुस्लिमों का कोटा खत्म करने की प्रतिबद्धता की तरफ इशारा करता है, जबकि इस वीडियो में छेड़छाड़ करके वायरल किए गए फर्जी वीडियो को देखकर लगता है कि शाह सभी तरह का आरक्षण खत्म करने की वकालत कर रहे थे।