Bihar Rajbhawan Threat: बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। असमाजिक तत्वों ने ईमेल के जरिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हाउस को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया। इसके बाद बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।
धमकी के बाद पुलिस के आला अधिकारी बम निरोध दस्ते और डॉग स्क्वॉयड के साथ मंगलवार को राजभवन पहुंचे और चप्पे की तलाशी ली। हालांकि, तलाशी में किसी तरह का आपत्तिजनक सामान या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
धमकी भरे ईमेल का पता चलने के बाद राजभवन और उसके आसपास के इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई। जांच टीम ने राजभवन के हरेक दफ्तर के साथ ही बाहरी परिसर की भी तलाशी ली। अंदर जाने वाले लोगों को बाहर ही रोक दिया गया।
प्रथम दृष्टया किसी शरारती तत्व द्वारा धमकी भरा ई-मेल भेजने की बात सामने आ रही है। इस बाबत साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस तकनीक का इस्तेमाल कर धमकी भरा मेल भेजने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से ई-मेल आईडी बनाने वाले के बारे में जानकारी मांगी गई है। साइबर थाने में तैनात इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को इस केस का आईओ बनाया गया है। वहीं धमकी भरे ई-मेल को देखते हुए राजभवन की ओर जाने वाले रास्तों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती अलाधिकारियों ने की है।
डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली थी। पुलिस ने वहां जांच की लेकिन कोई भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली। बकौल पुलिस कप्तान साइबर थाने में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है