Mukesh Sahni: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की वाई प्लस सुरक्षा हटा ली गई। अब इस पर घमासान मचा हुआ है।
अमित शाह पर विवादास्पद बयान देने के 12 घंटे के भीतर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की वाई प्लस सुरक्षा गायब हो गई। सेंट्रल फोर्स के सारे जवान मुकेश सहनी के आवास से हटा लिए गए हैं।
बता दें कि मंगलवार सुबह ही मुकेश सहनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर विवादास्पद बयान दिया था। इस मामले पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति का कहना है कि हमारी वाई श्रेणी की सुरक्षा छीन कर क्या कर लोगे? हमारी हिफाजत-हमारी सुरक्षा तो बिहार की महान गरीब जनता करती है।
उन्होंने कहा कि आपकी तानाशाही से हमारे नेता और हमारे समाज को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम कल भी गरीबों के सम्मान के लिए उनके सियासी अधिकार के लिए लड़े थे और आगे भी लगातार लड़ते रहेंगे।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनावी माहौल में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया। इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण को लेकर गलत बयान दे रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं है। हम लोगों को शर्म आ रही है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री केवल देश का चुनाव जीतने के लिए इस तरह झूठ बोल रहे हैं।
उन्होंने जो वादा किया तो उसके ऊपर काम होना चाहिए। कल उन्होंने (गृहमत्री) झंझारपुर में बयान दिया कि मंडल कमीशन को रोक के रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग थे। मैं उनसे पूछता हूं 10 साल से आपकी सरकार है? आपने क्या किया?
उन्होंने कहा आपने काका काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू करवा दी? आप पिछले 10 साल से हिजड़ा बनकर ताली बजा रहे थे क्या? यह लोग झूठ बोल रहे हैं। गलत तरह से बयानबाजी कर रहे हैं।
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के इस विवादित बयान के बाद की वाई प्लस सुरक्षा हटा ली गई है, जिसको लेकर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है।