-
नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या
-
चुनाव प्रचार के लिए निकले थे रतन दुबे
-
ग्रामीणों के वेश में आए थे नक्सली
Ratan Dube_BJP: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के पहले चरण के चुनाव से पहले नक्सलियों ने जिले में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की हत्या कर दी. रतन दुबे पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए निकले थे, उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर पीछे से हमला किया. भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने घटना को नक्सलियों की हताशा का नतीजा बताया और कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा रतन दुबे के परिवार के साथ खड़ी है.
जानकारी के मुताबिक रनत दुबे कौशलनगर और धौड़ाई पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने गये थे. जब वह गांव के लोगों से बात कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने पीछे से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गये. इसके बाद नक्सलियों ने उन पर दो-तीन और वार किया, जिससे रतन दुबे की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे.
बस्तर में पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होना है. इसमें बस्तर की 12 और राजनादगांव की सात सीटों पर वोट पड़ेंगे. इसमें नारायणपुर की सीट भी शामिल है. इधर, भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने घटना की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि नारायणपुर विधानसभा के संयोजक और जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे प्रचार कर रहे थे, तब नक्सलियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या से मैं व्यथित हुईं. नक्सलियों ने हताशा में घटना को अंजाम दिया है. इस हत्या का बदला भाजपा प्रत्याशी को जिता कर लेंगे. नक्सलियों की ओर से टारगेट किलिंग की गयी है.