MP Loksabha Election Phase-2 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मध्य प्रदेश टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद की जनता मतदान कर रही है। इन छह सीटों पर सुबह से मतदाताओं की कतार लगी हुई है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार सीधे तौर पर टक्कर में हैं, लेकिन खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में कोई भी प्रमुख विपक्षी दल का नेता BJP के सामने नहीं है.
इन सीटों में कुल एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता हैं. इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार का भाग्य लिखा जाएगा. 80 में 75 पुरुष उम्मीदवार, 4 महिला उम्मीदवार और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार हैं.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक्स कर बताया कि वे अपने गांव डूंडा में वोट डालने के लिए हिमालय से मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में आ गई। आप सभी से अपील है कि आप भी मतदान करिए।
सतना लोकसभा क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित 85 वर्षीय पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने नागोद अंतर्गत गृह ग्राम पिथौराबाद स्थित मतदान केंद्र में तीन पीढ़ियों के साथ मतदान किया।
MP की किस सीट पर किसके बीच मुकाबला
सीट | भाजपा प्रत्याशी | कांग्रेस प्रत्याशी |
दमोह | राहुल सिंह लोधी | तरवर सिंह लोधी |
टीकमगढ़ | वीरेंद्र कुमार | पंकज अहिरवार |
सतना | गणेश सिंह | सिद्धार्थ कुशवाहा |
रीवा | जनार्दन मिश्रा | नीलम अभय मिश्रा |
खजुराहो | वीडी शर्मा | आरबी प्रजापति (कांग्रेस समर्थित) |
होशंगाबाद | दर्शन सिंह चौधरी | संजय शर्मा |
दूसरे चरण की सभी छह सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच ही सीधी टक्कर है। खजुराहो सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। सतना लोकसभा सीट से चार बार के सांसद और 2023 विधानसभा चुनाव हारे गणेश सिंह का मुकाबला सिद्धार्थ कुशवाहा से है।
खजुराहो सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को फिर से मौका मिला है. जबकि यह सीट इंडी गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी गई थी लेकिन सपा उम्मीदवार मीरा यादव का पर्चा रद्द होने से वीडी शर्मा को लगभग वॉकओवर मिल गया है.
टीकमगढ़ की बात करें तो यहां पर BJP के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार और कांग्रेस के पंकज अहिरवार के बीच मुकाबला माना जा रहा है. गठबंधन की वजह से सपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा. जबकि BSP ने दल्लूराम अहिरवार को टिकट दिया है.
विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चखने वाले राहुल लोधी को बीजेपी ने यहां पर दमोह से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने तरबर सिंह लोधी का सामने रखा है. यहां लोधी Vs लोधी का मुकाबला है. ये दोनों ही कैंडिटेट एक-एक बार MLA रह चुके हैं.
इसी सीट पर विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के चार बार के सांसद गणेश सिंह को मात दी थी. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस ने उन्हीं उम्मीदवारों पर दांव लगाया है, जिनको विधानसभा इलेक्शन में उतारा गया था. पिछड़ा वर्ग के दोनों प्रमुख कैंडिडेट के बीच BSP ने ब्राह्मण उम्मीदवार पर भरोसा जताया है, ऐसे में नारायण त्रिपाठी के आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
रीवा लोकसभा में मिश्रा Vs मिश्रा का मुकाबला है. यहां बीजेपी के जनार्दन मिश्रा को दूसरी बार टिकट दिया गया है, जबकि बीजेपी की विधायक रहीं नीलम अभय मिश्रा को कांग्रेस ने लोकसभा के मैदान में उतारा है. 2018 में नीलम मिश्रा ने कांग्रेस ज्वॉइन किया था.
लंबे समय तक बीजेपी में रहने वाले संजय शर्मा को कांग्रेस ने होशंगाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि किसान नेता दर्शन सिंह पर बीजेपी ने दांव लगाया है. ये भले ही दर्शन सिंह का पहला चुनाव है लेकिन वे यहां काफी दमदार हैं. होशंगाबाद जिसे अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाता है,