- Advertisement -spot_img
HomeबिहारJP Nadda Bihar Rally: भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में कल 24 अप्रैल...

JP Nadda Bihar Rally: भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में कल 24 अप्रैल को गरजेंगे जेपी नड्डा

- Advertisement -spot_img

JP Nadda Bihar Rally: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार 24 अप्रैल को बिहार में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में बीजेपी के बड़े नेता जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं। अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार में चुनावी रैली करने जा रहे हैं। बुधवार 24 अप्रैल को वे एक ही दिन में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इस दौरान वे भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे। लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद नड्डा का यह पहला बिहार दौरा होगा। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार राज्य में चुनावी रैलियां करके प्रचार में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को जेपी नड्डा की भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में रैली होगी। स्थानीय पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।

नड्डा बुधवार को खगड़िया के गोगरी एवं झंझारपुर लोकसभा सीट अंतर्गत मधुबनी जिले के राजनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अवावा भागलपुर में भी उनकी रैली होगी, इसकी जानकारी बीजेपी की ओर से मंगलवार को दी जाएगी।

खगड़िया में बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय ने बताया कि जेपी नड्डा गोगरी स्थित भगवान हाईस्कूल के मैदान में बुधवार को रैली करेंगे। इस दौरान वे चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में वोट मांगते हुए नजर आएंगे। एनडीए

दिलचस्प बात यह है कि जेपी नड्डा बुधवार को जिन तीन सीटों पर रैलियां करने जा रहे हैं, वहां बीजेपी सीधे तौर पर चुनाव नहीं लड़ रही है। भागलपुर से बीजेपी की सहयोगी जेडीयू से अजय मंडल चुनावी मैदान में हैं।

झंझारपुर से भी जेडीयू से रामप्रीत मंडल चुनाव लड़ रहे हैं। खगड़िया से लोजपा रामविलास से राजेश वर्मा कैंडिडेट हैं। जेपी नड्डा तीनों सीटों पर अपने सहयोगी दलों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए नजर आएंगे।

बिहार में बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे\nलोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से बिहार में बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया में जनसभा कर चुके हैं। 26 अप्रैल को उनकी अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में रैली प्रस्तावित है।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी औरंगाबाद और कटिहार में चुनावी रैली कर चुके हैं। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को भागलपुर के कहलगांव में जनसभा करेंगे। इससे पहले उनकी जमुई में चुनावी सभा हो चुकी है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here