PLFI MEMBERS ARRESTED: झारखंड पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले से प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर सहित दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से दो-दो एके-47 राइफल भी जब्त की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोईलकेरा और आनंदपुर थाना क्षेत्रों में पीएलएफआई एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। खुफिया सूत्रों के आधार पर एसपी आशुतोष शेखर ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए स्पेशल असॉल्ट टीम (सैट) की 57वीं बटालियन सहित एक पुलिस टीम को तैनात किया।
झारखंड पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, शनिवार को पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले से प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर सहित दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोईलकेरा और आनंदपुर थाना क्षेत्रों में पीएलएफआई एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।
खुफिया सूत्रों के आधार पर एसपी आशुतोष शेखर ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए स्पेशल असॉल्ट टीम (सैट) की 57वीं बटालियन सहित एक पुलिस टीम को तैनात किया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी शेखर ने बताया कि सूचना मिली थी कि हेम्ब्रम और उसके सहयोगी विकास परियोजनाओं को बाधित कर रहे थे और ठेकेदारों से पैसे वसूल रहे थे।
PLFI MEMBERS ARRESTED: पुलिस टीम ने गोईलकेरा थाना अंतर्गत चितिर जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया और हेम्ब्रम और उसके एक सहयोगी बिरसा खंडैयात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो एके-47 राइफल, तीन मैगजीन, एके-47 की 88 राउंड गोलियां, .315 बोर राइफल और उनकी गोलियां, 50,000 रुपये नकद, एक लेवी रसीद, एक मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए।