UP Lok Sabha Election: यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 8 सीटों पर 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। आठ सीटों पर 57.71 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर कुल 57.71 प्रतिशत मतदान हुआ। मुरादाबाद में 57.83%, बिजनौर में 54.68%, कैराना में 59.11%, नगीना में 58.85%, मुजफ्फरनगर में 54.91%, सहारनपुर में 63.29%, रामपुर में 52.42% और पीलीभीत में 60.23% मतदान हुआ है।
मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र में अंसार इंटर कॉलेज के बाहर गाड़ी रोकने को लेकर सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और एसएसपी हेमराज मीना के बीच बहस हो गई। पुलिस कर्मियों ने रुचि वीरा की गाड़ी मतदान केंद्र के सामने से हटाने को कहा तो वह गाड़ी से उतर गईं और पुलिस कर्मियों से बहस करने लगी।
इसी दौरान एसएसपी हेमराज मीना और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया भी वहां पहुंच गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में रुचि वीरा और एसएसपी के बीच बहस होती दिख रही है। इसके अलावा गलशहीद एसओ सौरभ त्यागी और सपा प्रत्याशी रुचि वीरा बनातुल कुरैश गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर भी बहस हुई है।
शामली के थाना भवन क्षेत्र के गांव मनठ मे सपा नेता शेर सिंह राणा को पुलिस ने हिरासत मे लिया। आरोप है मतदान केंद्र से 50 गज की दूरी पर जुम्मा व वसंत दोनों भाइयों के घेर में सपा का चुनावी बस्ता लगा हुआ था, जिसमें 30-40 ग्रामीण भी मौजूद थे। अज्ञात शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी के पश्चात नियम बताते हुए बस्ता हटाने को कहा, जिस पर थोड़ी बहुत नोकझौंक के बाद सपा नेता शेर सिंह राणा को हिरासत में ले लिया।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न हो गए। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान शाम छह बजे तक चले। हालांकि फिलहाल जिस बूथ पर मतदाना लाइनों में खड़े हैं वहां वोटिंग जारी है।
प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान हुए। तीन बजे तक यह आंकड़ा 47.44 प्रतिशत था।