Misa Bharati: बिहार में महागठबंधन और इंडिया गठबंधन के जितने प्रत्याशी है वह जीत रहे हैं कोई हवा में बात नहीं कर रहे हैं धरातल पर रहकर के यह बात बोल रहे हैं, मुद्दों को लेकर के जनता के बीच गए हैं। आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहाकि पूरी आशा है इंडिया गठबंधन के चारों प्रत्याशी आज जहां मतदान हो रहा है, वहां जीतेंगे।
बीजेपी के दावे पर मीसा भारती ने कहा जनता में कोई चीज ऐसी दिख नहीं रही है इतनी बातें और सभाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आ रहे हैं और क्या बात कर रहे हैं और किस मुद्दे पर बात कर रहे हैं बेरोजगारी महंगाई इन सब मुद्दों पर बात नहीं किए है। 10 साल काम किया और 5 साल काम करना है आगे तो इस मुद्दे पर बात करना चाहिए।
एक मीडिया से बहुत जोर-तोड़ से खबर चलाई जा रही है हम लोग भी जाते हैं सभाएं करते हैं कोई एक व्यक्ति उसमें अगर घुस के कुछ बोलते हैं तो मुझे तो लगता है कि उसे व्यक्ति को आप लोग को पकड़ना चाहिए पूछना चाहिए किस दल का है।
राष्ट्रीय जनता दल का अगर प्रोग्राम में खड़ा है तो जरूरी तो नहीं की राष्ट्रीय जनता दल का ही कार्यकर्ता हो। हमें तकलीफ हुई है यह बात सुनकर के उनका परिवार हमारा पारिवारिक संबंध रहा है और इस तरह का चीज नहीं आनी चाहिए इसकी जांच होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री आए और एक बात भी बोले हैं पिता और पुत्री के बारे और एक बात भी बोले हैं पिता और पुत्री के बारे अभद्र टिप्पणी किया है। सम्राट चौधरी से इस्तीफा ले लेना चाहिए था जिसको अभी नहीं पता कि परिवार और संस्कार क्या होता है। मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री को एक बार मीडिया से मिलना चाहिए।
बिहार के लिए उन लोगों ने कुछ नहीं किया 40 में से 39 सीट बिहार की जनता भेजी थी क्या कुछ किया।
चुनाव 40 सीटों पर चल रहा है परिवार का सदस्य लड़ रहे हैं तो महत्वपूर्ण बना दिया है इन दोनों सीटों पर भी तो सांसद वही है उनकी भी स्थिति यही है अपने क्षेत्र के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। देश की जनता इस बार इंडिया गठबंधन को मौका देगी और भाजपा का विदाई तय है।