JDU ON RJD: जनता दल यूनाइटेड ने राजद और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह लोग सिर्फ झूठ बोलने वाले लोग हैं। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है।
झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है और यह लोग झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। इनका एक भी सांसद नहीं है और एक करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा कर रहे हैं। अब जनता समझ चुकी है कि ऐसे लोगों को इस बार भी सबक सिखाएगी।
जनता दल यूनाइटेड ने राजद और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह लोग सिर्फ झूठ बोलने वाले लोग हैं। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इस कारण येलोग झूठ बोलते हैं, वही कांग्रेस के प्रत्याशी अब तक 6 सीट पर भी दावेदारी नहीं की, इसलिए येलोग मैदान में नही आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिसका एक सांसद और सरकार नहीं हो वे लोग रोजगार देने की बात करते हैं यह कितना हास्यास्पद है।
JDU ON RJD: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। वहां उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ बोलने का भी एक लिमिट होता है और यह लोग झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इनका एक भी सांसद नहीं है और वह एक करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा कर रहे हैं। अब जनता समझ चुकी है कि ऐसे लोगों को इस बार भी जनता चुनाव में सबक सिखाएगी और वर्ष 2019 की तरह बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार की 40 सीटों पर हम लोग जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की दोनो ही सीट पर हम चुनाव जीतने जा रहे हैं और इसका आगाज दिख रहा है।
राजीव रंजन ने कांग्रेस पर भी जमकर बोले। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कोई लड़ाई नहीं है। कांग्रेस वाले तो डरे हुए हैं, इसलिए अभी तक उन्होंने बिहार में अपने 6 उम्मीदवार को उतारे ही नहीं है क्योंकि बदनामी और बेइज्जत होने से बढ़िया है चुनाव में वह ना ही उतरे।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार नहीं उतारने से खर्चा भी नहीं होगा और इज्जत भी बच जाएगी। इस तरह कांग्रेस पार्टी डरी हुई है और अपने अन्य सीट पर कोई उम्मीदवार को उतारने से हिचक रही है।
इस मौके पर जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार के साथ-साथ एनडीए से मुजफ्फरपुर के लोकसभा प्रत्याशी राजभूषण निषाद, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही समेत दर्जनों नेता मौजूद थे। इनके अलावे भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।