PM Modi in Purnima: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहर के रंगभूमि मैदान में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi in Purnima: पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि मेरी इच्छा है कि जब कभी भी मुझे सीमांचल की धरती पर जाने का मौका मिलेगा, तो मैं वहां का पटुवा साग जरूर खाऊंगा। संयोग से यह सीजन पटुवा साग का है। पीएम यहां पटुवा साग का स्वाद चख सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहर के रंगभूमि मैदान में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां पटुआ साग का स्वाद चखेंगे।
इधर, पीएम की जनसभा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम के जनसभा स्थल पर 16 डोर फ्रेम मैटल डिडेक्टर लगाया गया है।
पीएम के जनसभा स्थल तक जाने के लिए रंगभूमि मैदान में एक तरफ से ही सभा स्थल पर एंट्री खुली रखी गई है। सीमा पुलिस बल और थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
5 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। डीएम कोठी मार्ग को बंद रखा गया है। सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
जनसभा को लेकर सुबह 7 बजे से दिन के 3 बजे तक शहर में व्यवसायिक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। हालांकि छोटे वाहनों को छूट दी गई है। सदर एसडीएम राकेश रमण ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल रंगभूमि मैदान पहुंचने के लिए 3 रूट बनाया गया है।
PM Modi in Purnea: जनसभा के लिए मरंगा चौक से आने वाली बड़े वाहनों को पॉलिटेक्निक चौक और बस स्टैंड तक ही आने दिया जाएगा। वहीं छोटे वाहनों को पॉलिटेक्निक चौक होते हुए माता स्थान चौक, मधुबनी चौक होते बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग के के.हाट चौक स्थित डीपी और पशुपालन विभाग परिसर में पार्किग किया जाएगा।
वहीं, धमदाहा, बनमनखी की ओर से आने वाली सभी वाहनों को आर.के.के कॉलेज स्थित मांकाली मेला ग्राउंड में पार्किंग किया जाएगा। वहां से लोग रंगभूमि मैदान के लिए पैदल आएंगे। वहीं धमदाहा की ओर से आने वाली वाहन मधुबनी चौक से डॉलर चौक होते हुए पॉलिटेक्निक चौक से मरंगा चौक की ओर जाएगी।
पीएम की जनसभा को देखते हुए 25 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। वहीं रंगभूमि मैदान की क्षमता ढाई लाख से अधिक है। पीएम की चुनावी सभा को देखते हुए न सिर्फ पूर्णिया और कोसी – सीमांचल बल्कि पूरे बिहार प्रदेश से लोग जुटेंगे। ये जनसभा ऐतिहासिक होगी।
PM Modi in Purnea: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंहा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री दिलीप जायसवाल, भाजपा सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, कटिहार से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी समेत सीमांचल के कई बड़े नेता मुख्य मंच पर रहेंगे। वे यहां एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में लोगों से वोटिंग की अपील करेंगे।
पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि मेरी इच्छा है कि जब कभी भी मुझे सीमांचल की धरती पर जाने का मौका मिले, तो मैं वहां का पटुवा साग जरूर खाऊंगा। संयोग से यह सीजन पटुवा साग का है। सीमांचल का खेत पटुवा साग से लहलहा रहा है। कहा जा रहा है कि पीएम यहां पटुवा साग का स्वाद चख सकते हैं या फिर अपने साथ इस साग को पीएम हाउस ले जा सकते हैं।