Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दावा किया है कि इंडिया ब्लॉक राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट जीतेगा। सोरेन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सरायकेला के दौरे के दौरान कहा कि राज्य में झामुमो और हमारे सहयोगी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने शनिवार (13 अप्रैल) को झारखंड में झामुमो की जीत का बड़ा दावा किया.
सीएम चंपई ने कहा कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेगा. राज्य में बीजेपी एक भी सीट जीत नहीं पाएगी.
सीएम चंपई सोरेन अपने निर्वाचन क्षेत्र सरायकेला के दौरे के दौरान मीडिया से कहा कि राज्य में झामुमो और हमारे सहयोगी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने गमरिया और आदित्यपुर के बूथ स्तरीय झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
वहीं जमशेदपुर सीट के प्रत्याशी की घोषणा में हो रही देरी को लेकर सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए. वहां के प्रत्याशी की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.
चंपई सोरेन ने आगे कहा कि वह 16 अप्रैल तक सरायकेला-खरसावां जिला में प्रवास करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और जनता से मिलेंगे. 14 अप्रैल को आदित्यपुर के इच्छापुर में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
झारखंड की 14 लोकसभा सीट के लिये चार चरणों में चुनाव होंगे. राज्य में मतदान 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे. झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीट में से पांच अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 1.29 करोड़ पुरुष, 1.24 करोड़ महिलाएं और 413 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
इनमें 22 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे. चार निर्वाचन क्षेत्रों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में 13 मई को मतदान होगा. वहीं, चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा. गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में 25 मई को जबकि राजमहल, दुमका और गोड्डा में एक जून को वोट डाले जाएंगे.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 14 में से 11 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि उसकी सहयोगी आजसू पार्टी को एक सीट मिली. कांग्रेस और जेएमएम को एक-एक सीट मिली थी. झारखंड में पिछला लोकसभा चुनाव भी चार चरणों में हुआ था.