- Advertisement -spot_img
Homeग्लोबल न्यूजIndia-China Relations: एस जयशंकर बोले, ‘चीन ने भारत की किसी ज़मीन पर...

India-China Relations: एस जयशंकर बोले, ‘चीन ने भारत की किसी ज़मीन पर क़ब्ज़ा नहीं किया

- Advertisement -spot_img

India-China Relations: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया है। विपक्षी दल चुनाव प्रचार के दौरान लगातार आरोप लगा रहे हैं कि चीन भारत की सीमा में घुस आया है और केंद्र सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहा है.

S Jaishankar On China: भारत और चीन के रिश्तों में तल्खी की चर्चा समय-समय पर होती रहती है. देश अभी चुनावी मोड में है और ऐसे में चीन का मुद्दा चुनावी सुर्खियां बना हुआ है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि चीन ने भारत की सीमा के अंदर घुस आया है. मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया है लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.

पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं कभी भी नहीं थीं, सेनाएं इससे दूर अपनी-अपनी तरफ तैनात थीं. उन्होंने कहा, “2020 में चीन कुछ जगहों पर अपनी सेना को आगे लेकर आया. इसके जवाब में हमने भी अपनी सेना आगे बढ़ाई और गतिरोध शुरू हुआ, उसके बाद से दोनों सेनाओं के बीच बर्चस्व की लड़ाई जारी है लेकिन कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है.”

दरअसल, गुरुवार (11 अप्रैल) को एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि सरकार चीन के अतिक्रमण पर क्या कदम उठा रही है. इसके जवाब में एस जयशंकर ने कहा, “चीन ने हमारी किसी भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है. चीन ने अपने सैनिकों को एलएसी के पास पहाड़ी इलाकों के ऊपरी हिस्से में लाने की कोशिश की है, लेकिन भारतीय सेना ने भी उसे उसी अंदाज में जवाब दिया. स्थिति प्रतिस्पर्धी, संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण है.”

लोकसभा चुनाव लड़ने पर एस. जयशंकर ने कहा, “इस तरह की चीजों के लिए आप पार्टी नेतृत्व से सवाल नहीं कर सकते. आप उन्हें तय करने देते हैं कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है? मैं पार्टी के लिए जोरदार प्रचार कर रहा हूं और जिस भी शहर में बार-बार जाता हूं तो इस तरह की बातें होने लगती हैं, जैसा कि बेंगलुरु के साथ हुआ. ऐसी खबरें आने लगीं कि मैं वहां से चुनाव लड़ रहा हूं.”

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here