- Advertisement -spot_img
HomeबिहारMisa Bharti: मीसा भारती बोलीं- मीडिया सेट कर रहा बीजेपी का एज़ेंडा

Misa Bharti: मीसा भारती बोलीं- मीडिया सेट कर रहा बीजेपी का एज़ेंडा

- Advertisement -spot_img

Misa Bharti: राजद चीफ लालू यादव की बेटी मीसा भारती बोलीं- बीजेपी का एज़ेंडा मीडिया सेट कर रहा है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी एवं पाटलिपुत्र से लोकसभा के उम्मीदवार मीसा भारती का बयान

प्रधानमंत्री पर दिए गए हुए बयान पर मीसा भारती ने कहा कि जो मैं बयान दि मीडिया में तोड़ मरोड़ कर मेरे बयान को पेश किया गया। भाजपा का एजेंडा मीडिया सेट कर रही है।

मैंने इलेक्टरल बॉन्ड पर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी किया था इलेक्ट्रिकल बॉन्ड असंवैधानिक है इस पर हमने कहा था कि अगर हमारी सरकार आएगी इसकी जांच करेंगे और जो लोग इसमें दोषी होंगे उनको सजा मिलेगी

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। महंगाई बेरोजगारी किसानों के मुद्दे और दो-दो करोड़ नौकरी का क्या हुआ।

हम लोग महंगाई की बात करते हैं बेरोजगारी की बात करते हैं किसानों के मुद्दे पर बात करते हैं नौकरी पर बात करते हैं प्रधानमंत्री और भाजपा के द्वारा कहा जाता है की दृष्टि करण किया जा रहा है

मेरे पूरे बयान को क्यों नहीं दिखाया गया। जितने भी विपक्ष के नेता है उनको ईडी सीबीआई कर ही रहे है करवाई। भाजपा के नेताओं पर भी ईडी सीबीआई की जांच होनी चाहिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री सबको जेल में डाला हुआ है ईडी सीबीआई का इस्तेमाल कौन करा रहा है।

मीडिया एजेंडा सेट ना करें नेताओं को करने दीजिए चाहे वह सत्ता पक्ष के लोग हो या फिर विपक्ष के लोग हो उनका एजेंडा सेट करने दीजिए।

नीतीश कुमार के ऊपर मीसा भारती ने कहा कि उन पर क्या कहें बड़े हैं अभिभावक हैं यह यात्रा मुझे लग रहा है चार लाख पार और 4 हजार करने निकले हैं

2005 से मुख्यमंत्री हैं आखिर क्यों नहीं रोजगार दिया हमको करना पड़ा 17 महीना जो हमको मौका मिला चार लाख के करीब हमने नौकरियां दी उससे पहले याद क्यों नहीं आ रहा है था अब क्यों याद आ रहा है हमने जब करके दिखाया है तब याद आ रहा है बिहार की जनता अच्छे से देख रही है और समझ रही है रोजगार मतलब तेजस्वी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here