-
पुलिस ने एल्विस समेत छह के खिलाफ दर्ज की है एफआईआर
-
पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, सांप का जहर बरामद
-
पांच कोबरा का भी वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
-
एनजीओ की शिकायत पर पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई
दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विस यादव की गिरफ्तारी हो सकती है. उन पर नोएडा पुलिस के सेक्टर-49 थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें उन पर वन्य जीवों की तस्करी और रेप पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
एनजीओ ने किया स्टिंग ऑपरेशन
एल्विस से जुड़ा ये पूरा मामला अब हम आपको सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं. दरअसल, एफआईआर पीपल फॉर एनिमल के गौरव गुप्ता ने दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन करने का दावा किया है. गौरव के मुताबिक उन्हें वन्य जीवों के साथ गैर कानूनी तरह से शूटिंग करने की सूचना मिली थी. इस बात की जानकारी मिली थी कि यूट्यूबर एल्विस यादव अपने नोएडा के फार्म हाउस में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेमन ( सांप का जहर) और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट करते हैं. इसके साथ ही रेव पार्टी के आयोजन किये जाने की जानकारी मिली थी.
एल्विस दे दिया एजेंड का नंबर
एफआईआर में आगे लिखा गया कि जानकारी के आधार पर एक मुखबिर ने एल्विस यादव से संपर्क किया. बातचीत के दौरान एल्विस ने राहुल नाम के एजेंट का नंबर दिया और कहा कि उसे फोन करके उनका नाम बताएं काम हो जाएगा. इसके बाद मुखबिर ने राहुल से संपर्क साधा और उसे पार्टी के लिए बुलाया. इसी के आधार पर आरोपित दो नवंबर की शाम को नोएडा के सेवरॉन वैंक्विट हॉल सांप लेकर पहुंचे गए. इसी दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आरोपितों को पकड़ लिया. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान टीटूनाथ, जयकरन, राहुल, नारायण और रविनाथ के नाम से हुई है.
छह पर नामजद एफआईआर
पुलिस ने छापेमारी में स्नेक वेमन, पांच कोबरा, एक अजगर, एक दोमुहा सांप और एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एल्विस यादव समेत छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है, जबकि कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है. पूरे मामले में एल्विस यादव की संलिप्तता की जांच की जा रही है.