-
भाजपा आएगी, तो राज्य के लोगों का भला होगा
-
सपना दिखाकर लोगों को झलने का काम किया गया
-
अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ भाजपा बनाएगी
रायपुर. छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने राज्य की कांग्रेस सरकार को विफल बताया और कहा कि उसने बड़ा कर्जा राज्य के लोगों पर लाद दिया है, लेकिन भाजपा की सरकार बनेगी, तो अपनी समावेशी नीतियों से राज्य का विकास करेगी और राज्य के लोगों को आर्थिक संकट से बचाने का काम भी करेगी. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने नर्मदा न्यूज से विशेष मुलाकात के दौरान ये बातें कहीं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर आक्रोश
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के चेहरे को हम लोगों ने पढ़ा है. पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार ने जो वायदे किये थे, वो पूरे नहीं हुए. कर्ज माफी और किसानों को बोनस देने की बात कही थी, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ नहीं मिला. जिस तरह से किसानों को बोनस दिया, वो भी आधा अधूरा रहा. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में आक्रोश है. यहां के लोगों ने महसूस किया कि केंद्र प्रायोजित योजनाएं, जिनसे समाज में बड़ा परिवर्तन आया. देश का विकास दर बढ़ा. गरीबी रेखा से लोग बाहर आए. ऐसी योजनाओं से छत्तीसगढ़ के लोगों को वंचित रखा गया है.
कांग्रेस के पंजे ने दर्द दिया
कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के विकास को रोकने की कोशिश की गयी. हमारे घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बेहतर चीजें होंगी. यहां के लोगों के विकास को बढ़ानेवाला भाजपा का घोषणा पत्र होगा. छत्तीसगढ़ में जो सबसे अच्छी चीज देखने को मिली, वो यहां के लोगों में कांग्रेस के पंजे का दर्द दिखा है.
15 साल में बढ़ी थी उम्मीद
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बड़े कर्जे में डुबा दिया है. आनेवाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को इन कर्जों की वजह से परेशानी उठाती पड़ सकती थी, लेकिन भाजपा की सरकार आएगी, तो उसे बेहतर करने का काम करेगी. भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम करते हैं. हम जहां भी हैं, वहां चाहे जिस वर्ग या समुदाय से जुड़े लोग हों, सबका विकास किया है. 15 साल जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी, तो ठोस कदम उठाये गये थे. विकास हो रहा था, लेकिन पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार ने इनको रोका है.
अब कांग्रेस का झांसा नहीं चलेगा
छत्तीसगढ़ का आधारभूत कैसे विकास होगा, इसके लिए कांग्रेस ने कोई योजना नहीं बनाई. केवल लोकलुभावन वादे करने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है. इनको बदलने का काम भाजपा की आनेवाली सरकार करेगी. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने का काम भाजपा की ओर से किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में कांग्रेस के पास कोई रोडमैप नहीं है. सिर्फ लोकलुभावन योजनाओं के नाम पर इन्होंने प्रदेश के लोगों को विकास की दौड़ में पीछे ढकेलने का काम किया है. छत्तीसगढ़ की जनता अब समझ गयी है, वो इनके झांसे में अब नहीं आएगी.