Pappu Yadav Update: हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से नामांकन पर बवाल जारी है।
बिहार के कद्दावर नेता पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुए। उस वक्त पप्पू यादव ने आजीवन पार्टी में रहने का एलान किया था। इसी वादे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहाकि अगर वह इस एलान पर कायम रहना चाहते हैं तो उन्हें पूर्णिया लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल अपना नामांकन वापस लेना पड़ जाएगा।
वहीं पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट को लेकर कांग्रेस का जवाब न मिलने पर निर्लीदय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर दिया।
पप्पू यादव के नामांकन पत्र भरने के समय काफी लोगों का हुजूम था। पप्पू यादव ने बताया कि वो कांग्रेस से लगातार पूछते रहे, लेकिन कांग्रेस ने ना तो हां कहा और न ही ना कहा। लेकिन अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने जो कहा उसे सुनकर पप्पू यादव की परेशानी ज़रूर बढ़ जाएगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव के नामांकन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि औरंगाबाद में निखिल बाबू को कांग्रेस का टिकट नहीं मिल पाया, लेकिन किसी को भी आलाकमान और कांग्रेस नेतृत्व इस बात की इजाजत नहीं देता कि वह निर्दलीय नामांकन करे। यह कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेगी। पप्पू यादव पर कार्रवाई होगी, के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो सलाह होगा कि अभी नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख बची हुई है इसलिए वह अपना नामांकन वापस लें।