Bihar Shikshak Pitai: बिहार में वजह होली में विद्यालय खोलने के आदेश के कारण कई शिक्षकों की हुड़दंगियों ने पिटाई कर दी। शिक्षक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश से शिक्षकों में एक बार फिर आक्रोश है। वजह होली में विद्यालय खोलने के आदेश के कारण कई शिक्षकों को मारपीट कर घायल कर दिया।
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक के आदेश पर रक्षा बंधन, दशहरा और अब होली में विद्यालय बंद नहीं किये जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। दरअसल होली में विद्यालय के खोले जाने के कारण शिक्षकों की काफी फज़ीहत हुई है। समय पर विद्यालय पहुंचने के क्रम में उन्हें होली के हुडदंगियों का सामना करना पड़ा। हुडदंगियों ने उन्हें रंग से अधिक गंदे कीचड़ से नहला दिया। इतना ही नहीं कई शिक्षक बचने के दौरान चोटिल भी हो गये।
इस संबंध में टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में कहीं 25 मार्च तो कहीं 26 मार्च को होली मनाई जा रही है।
इसके बाद भी बिहार के शिक्षा विभाग के द्वारा आज विद्यालय को खोले रखने का आदेश दिया गया। हालांकि होली होने की वजह से बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में नगण्य रही, लेकिन शिक्षा विभाग के आदेश की वजह से शिक्षकों को विद्यालय पहुंचना पड़ा। इस दौरान उन्हें होली के हुड़दंगियों का भी सामना करना पड़ा। विद्यालय आने के क्रम में हुड़दंगियों से बचने की कोशिश में दर्जनों शिक्षकों के या तो सर फट गए या उनके हाथ टूट गये या फिर अन्य तरह से वेलोग घायल हो गये।
हुड़दंगियों ने उन शिक्षकों को गंदे कीचड़ और गोबर से गंदा कर दिया। यहां तक कि शिक्षिकाओं को भी इस तरह की फजीहत का सामना करना पड़ा। शिक्षकों के कपड़े भी फाड़ दिए गए।