BSEB Bihar Board 12th Result : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने इंटरमीडिएट परीक्कीषा के नतीज़े जारी कर दिए। इसमें तुषार स्टेट टॉपर बने हैं। साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार को पहला स्थान मिला। वहीं वाणिज्य सेक्शन में प्रिया कुमारी को तीसरा स्थान मिला।
कला संकाय में पटना के रहने वाले तुषार को 500 अंकों में 482 अंक मिले हैं। इनका प्रतिशत 96.40 रहा है। वहीं साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार को पहला स्थान मिला है। मृत्युंजय को 500 में से 481 अंक मिले हैं। कुमार को 96.20 फीसदी मार्क मिले हैं। वाणिज्य सेक्शन में शेखपुरा की प्रिया कुमारी को 478 अंक के साथ 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर होकर बिहार के शिक्षा मंत्री बने सुनील कुमार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर रिजल्ट जारी किया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से कहा गया कि वर्ष 2024 में देश का पहला बोर्ड रिजल्ट जारी हुआ है। लगातार छठे वर्ष देश में सबसे पहले इन्टर का रिजल्ट जारी कर BSEB ने इतिहास रच दिया है। परीक्षा व्यवस्था में किए गए तकनीक आधारित सुधारों के फलस्वरूप बिहार बोर्ड वर्ष 2019 से वर्ष 2024 तक लगातार छह वर्षों से देश में सबसे पहले मार्च महीने में ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर रहा है।
समिति की ओर से आगे कहा गया कि उच्च तकनीक एवं उत्कृष्ट परीक्षा व्यवस्थाओं के मामले में बिहार बोर्ड देश का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा बोर्ड बन गया है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके लिए इन्टर में Pre-Printed कॉपी और ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों के फोटो की व्यवस्था की है।
बारकोडेड कॉपियों के अंकों की प्रवृष्टि मूल्यांकन केन्द्रों से सीधे कम्प्यूटर के माध्यम से की गई। सभी विषयों में प्रश्नपत्रों के 10 सेट तैयार कराए गए।
समिति द्वारा विद्यार्थियों के हित में सभी विषयों के ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों में 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया गया था। इस वर्ष बिहार बोर्ड उत्तीर्णता प्रतिशत 87.21% रहा।
बता दें कि बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024, 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी। पिछले साल बीएसईबी इंटर की परीक्षा में कुल 13,04,586 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 10,91,948 छात्र परीक्षा में पास हुए थे। वर्ष 2023 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 83.7 रहा है।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत रहा। आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। कक्षा 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक संख्या आर्ट्स में 6,68,526 छात्र, उसके बाद साइंस में 5,86,532 और कॉमर्स में कुल 49,155 छात्र शामिल हुए थे।