Kawasi Lakhma Election: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से लखमा कवासी को प्रत्याशी बनाया गया।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। इसमें बस्तर से लखमा कवासी को प्रत्याशी बनाया गया।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने बस्तर सीट से से महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है। अब लोकसभा चुनाव में इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मौजूदा सांसद दीपक बैज के सामने उतारा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो दीपक बैज को कांकेर सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। शनिवार को कांग्रेस ने 46 नामों की चौथी सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल ही है।
कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित करने के बाद बस्तर सीट पर मुकाबले की तस्वीर भी साफ हो गई है। इस सीट पर बीजेपी के महेश कश्यप से कवासी लखमा का मुकाबला होगा। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दीपक बैज ने के भाजपा के बैदूराम कश्यप को हराया था।
गौर करें तो इसके पहले 8 मार्च को कांग्रेस की पहली सूची जारी हुई थी। इसके अनुसार जांजगीर-चांपा (एससी) से पूर्व मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया, कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग से प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र साहू, रायपुर से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने अभी तक सरगुजा, रायगढ़, कांकेर और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
जान लें कि पूर्व आबकारी मंत्री रहे और कोंटा विधानसभा से छठी बार विधायक कवासी लखमा पर कांग्रेस ने दाँव खेला है। लखमा साल 1998 से लेकर साल 2023 तक छह बार से जीत हासिल की है और बघेल सरकार में आबकारी मंत्री थे।
बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। कांग्रेस ने आरक्षित सीट बस्तर की सीट के साथ ही छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में 7 में प्रत्याशी उतार दिए हैं। अब कांकेर, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा में कांग्रेस को उम्मीदवार उतारने बाकी हैं।