- Advertisement -spot_img
HomeबिहारSupaul Bridge Accident: सुपौल में पुल का गार्डर गिरा, 7 मज़दूर दबे

Supaul Bridge Accident: सुपौल में पुल का गार्डर गिरा, 7 मज़दूर दबे

- Advertisement -spot_img

Supaul Bridge Accident: बिहार के सुपौल में आज सुबह 7 बजे निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिर गया। हादसे में कई मजदूर दब गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

स्थानीय लोगों ने घायल सात मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

बतााया जा रहा है कि सुपौल के बकोर में यह पुल बन रहा है। सुबह सात बजे अचानक पुल का गार्डर भरभरा कर गिर गया। घटना के बाद कंपनी के सभी लोग फरार हो गए।

इस पुल की लंबाई 10.5 किलोमीटर है. इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. घटना सुबह के करीब सात बजे की बताई जा रही है.

बिहार के सुपौल में शुक्रवार (22 मार्च) की सुबह एक पुल का गार्डर गिर गया. घटना सुबह के करीब सात बजे की बताई जा रही है. इस घटना में कई मजदूरों के दबने की खबर है. हालांकि इसकी संख्या अभी साफ नहीं हुई है. इस दौरान आसपास के लोग मौके पर जुट गए. 152,153 एवं 154 के बीच के पिलर का गार्डर गिरा है. 1200 करोड़ की लागत से इसे बनाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सुपौल के बकोर में यह पुल बन रहा है. पुल का गार्डर गिरने के बाद कंपनी के सभी लोग फरार हो गए. जानकारी के अनुसार इस पुल का का काम ट्रांस रेल कंपनी कर रही है. कुल 10.5 किलोमीटर का पुल है. इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. यह पुल सुपौल के बकोर से मधुबनी के भेजा तक बनना है.

इस घटना के बाद तुरंत राहत बचाव का कार्य शुरू हो गया है. घटना के बाद वरीय अधिकारी भी पहुंचने लगे हैं. इस पूरे मामले में सुपौल के एसपी ने बताया कि छह लोग घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

उधर घटना के बाद आसपास के जुटे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मो. श्याम नाम के व्यक्ति ने कहा कि पुल का जो निर्माण हो रहा है उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है. पुल निर्माण जो मजदूर लगे रहते हैं उन्हें सेफ्टी के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार पुल के गार्डर के नीचे 30 के आसपास मजदूर दबे हो सकते हैं. कई लोगों को निकालकर मोटरसाइकिल से ही सुपौल इलाज के लिए पहुंचाया गया.

लोगों ने पुल निर्माण कंपनी पर भी गंभीर आरोप लगाया है. कहा कि घटना के बाद कंपनी का कोई नहीं आया. यहां तक कि कोई छोटा स्टाफ भी नहीं आया है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here