International Call Centre: सीआईडी ने कहा कि इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए गए हैं। बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया और यूके के लोग इनके शिकार बने हैं।
झारखंड में सीआईडी ने एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि इस कॉल सेंटर ने विदेशी नागरिकों से उनके डिवाइस के संवेदनशील डेटा का एक्सेस लेकर उनसे धोखाधड़ी की।
यह कॉल सेंटर रांची में किशोरगंज इलाके के पास एक इमारत के तीसरी मंजिल में चल रहा था। सीआईडी ने के बयान में कहा कि इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए गए हैं।
बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया और यूके के लोग इनके शिकार बने हैं। कॉल सेंटर के सदस्य ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियाई टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारी बनकर फोन करते थे और तकनीकी सहायता देने की बात कहते थे।
बयान में कहा गया, ‘जानकारी के अनुसार, इसी मामले में दो सायबर अपराधी गिरफ्तार किए गए थे जो गोरखपुर में दर्ज किया गया था। दो अपराधी अन्य लोगों के साथ मिलकर कॉल सेंटर चला रहे थे। कॉल के दौरान ये इंटरनेट स्पीड जुडी समस्या के जल्द समाधान की बातें करते थे। कॉल के जरिए ही वे लोगों के सिस्टम में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर इंस्टाल करा देते थे।’