Bihar LS Election Poll: भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अधिसूचना जारी हो गई है। इसमें नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक की तारीख घोषित कर दी गई।
पटना में मुख्य निर्वाचन पधाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने बिहार वासियों से अपील है कि आप आगामी चुनाव में वोट देने जरूर आएं। बिहार में 40 लोकसभा सीट है। इसमें 34 सामान्य और 6 रिजर्व लोकसभा सीट हैं। बिहार में 7.66 करोड़ मतदाता हैं। 100 साल से ज्यादा वोटर 21 हजार के लगभग हैं। 9.26 लाख नए मतदाता इस साल बने हैं। 1.6 करोड़ मतदाता 20 से 29 साल के हैं।
इस चुनाव में युवाओं की भागीदारी अधिक है। महिला वोटरों कि संख्या में भी इजाफा हुआ है। 29 साल से कम के 1.73 लाख मतदाता हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज में स्कूल जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं कि वह मतदान करने जाएं। 85 वर्ष से ऊपर के लोग 6.67 लाख हैं, वह पोस्टल बैलट के लिए पात्र हैं।
बिहार में 77392 पोलिंग स्टेशन हैं। 53% पोलिंग स्टेशन एक बिल्डिंग में हैं। पोस्टल बैलट से वोटिंग के लिए जो आवेदन करेंगे, वहीं इसके पात्र होंगे। कहीं भी कुछ गड़बड़ी हो रही हो, तो इसकी शिकायत मतदाता सी विजिल ऐप के जरिए कर सकते हैं। यह गोपनीय रहता है। पूरे भारत वर्ष ने सबसे कम मतदान प्रतिशत बिहार में ही है।
Bihar LS Election Poll के तहत बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन होगा। 19 अप्रैल को चुनाव होगा। बिहार में 2 अप्रैल तक नामांकन वापसी का समय होगा, क्योंकि बिहार में होली है। दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होगा। 20 मई को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होंगी। 25 मई को छठे चरण का चुनाव होगा। अंतिम फेज का मतदान एक जून को होगा।
40 सीटों में किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान
- पहले फेज में औरंगाबाद (37), गया-आरक्षित (38), नवादा (39) और जमुई-आरक्षित (40) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
- दूसरे फेज में किशनगंज (10), कटिहार (11), पूर्णिया (12), भागलपुर (26) और बांका (27) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
- तीसरे फेज में झंझारपुर (7), सुपौल (8), अररिया (9), मधेपुरा (13) और खगड़िया (25) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
- चौथे फेज में दरभंगा (14), उजियारपुर (22), समस्तीपुर-आरक्षित (23), बेगूसराय (24) और मुंगेर (28) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
- पांचवें फेज में सीतामढ़ी (5), मधुबनी (6), मुजफ्फरपुर (15), सारण (20) और हाजीपुर (21) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
- छठे फेज में वाल्मीकिनगर (1), पूर्वी चंपारण (2), पूर्वी चंपारण (3), शिवहर (4), वैशाली (16), गोपालगंज-आरक्षित (17), सीवान (18) और महाराजगंज (19) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
- सातवें फेज में आरा (32), बक्सर (33), सासाराम-आरक्षित (34) के अलावा सीएम के गृह क्षेत्र नालंदा (29), बिहार की राजधानी की दो सीटों पटना साहिब (30) व पाटलिपुत्रा (31) के साथ काराकाट (35) और जहानाबाद (36) लोकसभा सीटों पर चुनाव।
Bihar LS Election Poll- वहीं बिहार विधानसभा के अगिआंव सुरक्षित सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में चुनाव होगा। भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल को सजा होने के बाद उनकी विधायकी समाप्त कर दी गई थी। इस खाली सीट पर अंतिम फेज में चुनाव होगा।