-
महिलाओं की ओर से हो रहा अनुसंधान है कांफ्रेंस की थीम
-
आठ देशों के 800 से ज्यादा प्रतिनिधि ले रहे हैं भाग
-
कांफ्रेंस में शामिल हो रहे 28 विदेशी प्रतिनिधि
Gopal Narayan University: गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी सासाराम की ओर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसके पहले दिन यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट्स में दो दर्जन से ज्यादा सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं के स्किल से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।
सेमिनार की थीम इस बार महिलाओं पर रखी गई है, जिसमें आठ देशों के आठ सौ से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें 28 विदेशी प्रतिनिधि शामिल हैं। विदेशी प्रतिनिधि यूनिवर्सिटी में आ गए हैं, जिन्होंने प्री कॉन्फ्रेंस सेमिनार में भाग लिया।
प्री कांफ्रेंस सेमिनार में मेडिकल में होनेवाली जांच को लेकर चर्चा हुई, जिसमें कहा गया कि जांच के दौरान एलजी चार्ट महत्वपूर्ण होता है, जितना अच्छा चार्ट रहेगा। उससे उतना ही अच्छा रिजल्ट आता है। साथ ही मैनेजमेंट के क्षेत्र में किस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दखल बढ़ रही है, इस पर भी चर्चा हुई।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अभी ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की शुरुआत है। आनेवाले सालों में जीवन के हर क्षेत्र में एआई का दखल होगा। इसके अलावा फार्मेसी, नर्सिंग, लॉ, जर्नलिज्म, लाइब्रेरी साइंस, आईटी और कृषि कॉलेज में भी सेमिनार हुए, जिसमें महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
ये दूसरी बार है, जब गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी में इंटर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के चांसलर गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि कांफ्रेंस का आयोजन देश और दुनिया में हो रहे कामों पर चर्चा के लिए है, ताकि इससे हम सब परिचित हो सकें।
बिहार को लेकर जो छवि देश और दुनिया के बनी है, उसको बदलना है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, बिल्कुल अलग है। कांफ्रेंस में दुनिया और देश के आठ सौ से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
यूनिवर्सिटी के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने कहा कि सूचना क्रांति के युग में देश और दुनिया में चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं। उनसे हम सब अपडेट रहें, इसको लेकर ये आयोजन हो रहा है। जब है समाज की बात करते हैं, तो आधी आबादी यानी महिलाओं की ओर से किस तरह के अनुसंधान किए जा रहे हैं, उस पर बात करना जरूरी हो जाता है। इसीलिए इस बार की थीम में महिलाओं को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा की कांफ्रेंस के प्रबंधन में ज्यादातर महिलाओं को लगाया गया है। ये हमारे विश्वविद्यालय के लिए बड़ा अवसर है।
एमडी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कांफ्रेंस को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि दूसरी बार इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन होना बड़ी बात है, इस बार महिलाओं के काम पर आधारित कांफ्रेंस हो रहा है, जो इसे और महत्वपूर्ण बनाता है।
11 मार्च को होगा उद्घाटन, राज्यपाल और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा रहेंगे मौजूद
सासाराम। तीन दिवसीय कांफ्रेंस का विधिवत उद्घघाटन सोमवार को होगा। दिन में 11 बजे से होनेवाले समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
सेमिनार में भाग लेनेवाले प्रतिनिधियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसे गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी और नारायण मेडिकल के छात्रों ने तैयार किया है। यूनिवर्सिटी के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देश और विदेश से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया और उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों की जमकर तारीफ की।