ED Raids Subhash Yadav: प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने रेड डालकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के ठिकाने से दो करोड़ बरामद किए हैं।
पटना में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुभाष यादव के घर समेत आठ ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सुबह से शुरू हुई छापेमारी अब तक चल रही है। चर्चा है कि सुभाष यादव के ठिकाने से ईडी की टीम ने करीब दो करोड़ रुपये और कई कागजात बरामद किये हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ईडी की टीम की ओर से अब तक बयान जारी नहीं किया गया है। सुभाष यादव ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट हैं। उन पर बालू के अवैध कारोबार करने का आरोप है। वहीं इस रेड के बाद राजद खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। एक दिन पहले ही राजद एमएलसी विनोद जयसवाल के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी।
बता दें कि कल राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले सीवान के एमएलसी विनोद जयसवाल के घर पर आयकर विभाग ने दस्तक दी थी। अब लालू के करीबी सुभाष यादव के घर पर ईडी ने छापेमारी की है, जहाँ से करीब दो करोड़ रुपये और कई कागजात बरामद किये गये हैं।