- Advertisement -spot_img
HomeखेलIND VS ENG: भारत ने ENGLAND को पारी और 64 रनों से...

IND VS ENG: भारत ने ENGLAND को पारी और 64 रनों से रौंदा, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

- Advertisement -spot_img
  • 700 से अधिक रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़

  • धर्मशाला में शानदार खेल दिखाने वाले कुलदीप को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

IND VS ENG: धर्मशाला टेस्ट में भारत ने पारी और 64 रनों से जीत दर्ज कर 5 मैचों की इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया।

बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद का पहला टेस्ट जीतकर जरूर सीरीज का जोरदार आगाज किया था, मगर इसके बाद टीम इंडिया ने मेहमानों की एक ना चलने दी और अगले सभी 4 मुकाबले अपने नाम किए।

धर्मशाला में खेले गए 5वें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान कुलदीप यादव 5 तो आर अश्विन 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे।

भारत की पहली पारी 477 रनों पर सिमटी। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का अहम रोल रहा। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शतक जड़े।

इनके अलावा सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने पंजा खोला, वहीं जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 700 विकेट पूरे किए।

टीम इंडिया ने पहली पारी के बाद 259 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने इस तरह पारी के अंतर से जीत दर्ज की। जो रूट 84 रनों के साथ इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे, वहीं आर अश्विन ने पंजा खोला।

अश्विन का यह 36वां 5 विकेट हॉल था, वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

49वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में जो रूट लॉन्ग ऑन पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे। इस तरह इंग्लैंड के आखिरी विकेट का पतन हुआ और भारत ने पारी और 64 रनों से यह मैच जीतकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here