Patna Murder: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने शादी समारोह से लौट रहे दो जमीन व्यवसायी भाइयों को गोलियों से भून दिया। इस घटना में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई की हालत गंभीर है। घटनास्थल से गोली के पांच खोखे बरामद किये गए हैं।
राजधानी पटना में अपराधियों ने शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों को गोलियों से भून डाला। आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को पटना के एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां बड़े भाई जैनेंद्र शर्मा की मौत इलाज के दौरान हो गई, जबकि छोटे भाई भूपेंद्र शर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के पांच खोखे बरामद किए हैं। पुलिस पूरे मामले को जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव की है।
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में जमीन कारोबारी जैनेंद्र शर्मा एवं विपेन्द्र शर्मा सोमवार की देर रात गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जब दोनों भाई शादी समारोह से वापस अपने घर लौटने लगे, तभी गली में छुपे अपराधियों ने उनके घर के पास ही दोनों पर गोली बरसाने लगे।
जैनेंद्र शर्मा को चार गोलियां लगी हैं, जबकि उनके भाई विपेन्द्र शर्मा को दो गोली लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायल भाइयों को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जैनेन्द्र शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटना के संबंध में थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि बड़े भाई जैनेंद्र शर्मा की इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गई, जबकि छोटे भाई भूपेंद्र शर्मा गंभीर रूप से पटना एम्स में इलाजरत हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।