PM MODI BIHAR DAURA: पीएम मोदी शनिवार यानी आज को बिहार आएंगे। औरंगाबाद बाइपास पर स्थित रतनुआ फॉर्म में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से लगभग 21 हजार 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। चार बजे पीएम बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। वहां एक लाख 62 हजार करोड़ की राष्ट्रव्यापी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इनमें से बिहार की 27 हजार करोड़ की परियोजनाएं हैं।
प्रधानमंत्री 189 करोड़ से स्थापित बरौनी रिफाइनरी की इंडजेट यूनिट और 9,512 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लि. (हर्ल) की बरौनी यूनिट का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री की जनसभा सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव हवाई हड्डा मैदान में होगी। वह यहीं से हर्ल का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत की योजना का भी शुभारंभ करेंगे। जिनके पास राशन कार्ड है, यानी जिन्हें अभी अनाज मुफ्त में मिल रहा है, उन्हें भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री लगभग 20 महीने बाद बिहार आ रहे हैं। आगामी छह मार्च को भी प्रधानमंत्री बेतिया आएंगे। बेतिया में वे लगभग 19 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां जीटी रोड से सटे रतनुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। ये योजनाएं रेलवे, जल शक्ति मंत्रालय और एनएचएआई की हैं। प्रधानमंत्री यहां वाराणसी-कोलकाता और आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास और कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शनिवार को पीएम मोदी सेना के विमान से दोपहर करीब डेढ़ बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से यहां से हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। फिर बेगूसराय जाएंगे। शुक्रवार को एसपीजी ने गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा को पुख्ता बनाने को लेकर रिहर्सल किया।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शनिवार को औरंगाबाद में शामिल होंगे। कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।