CG Board Exam: छत्तीसगढ़ में दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड की परीक्षाएं एक शैक्षणिक सत्र में अब दो बार होंगी। पहली परीक्षा मार्च में और दूसरी जून-जूलाई में आयोजित की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में यह उल्लेख नहीं है कि यह वर्तामान सत्र से लागू होगा या फिर अगले सत्र से। अफसरों का कहना है कि यह कब ले लागू होगा इसकी सूचना जल्द जारी होगी। संभवत: देश में यह पहला अवसर है, जब किसी राज्य ने दो बार बोर्ड एग्जाम करने से आदेश जारी किया है।
एक सत्र में दो बार बोर्ड एग्जाम से संबंधित शासन का आदेश मिला है। इस पर माध्यमिक शिक्षा मंडल से अब निर्णय लेगा कि इसे किस सत्र में लागू किया जाए। जल्द ही निर्णय के आधार पर सूचना जारी की जाएगी।
दो सत्र में बोर्ड एग्जाम के ये हैं मुख्य बिंदु
- पहली परीक्षा के लिए पंजीकृत ही दूसरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- पहली परीक्षा में जो विषय लेंगे, वही दूसरी में भी रखना होगा।
- पहली परीक्षा के बाद दूसरी के लिए आवेदन भरे जाएंगे।
- जो पूरक-फेल हैं, वे दूसरी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- श्रेणी सुधार के लिए भी दूसरी परीक्षा के फार्म भर सकते हैं।
- पहली परीक्षा में शामिल न हो सके, वे दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
- रिजल्ट दोनों परीक्षाओं में विषयवार प्राप्तांक के आधार पर बनेगा।