Gold Recovered: रायपुर एयरपोर्ट में कस्टम जांच के दौरान एक बार फिर 67 लख रुपए का सोना पकड़ा है। तस्कर इस बार सोने की बिस्किट या ईट नहीं बल्कि गोल्ड पेस्ट बनाकर स्मगलिंग कर रहे थे। इसे एक कपड़े में इस तरह लपेटा गया था कि एक बार देखने में यह गोल्ड पेंट लग रहा था लेकिन डीआरआई के अफसरों को शक होने के बाद उसकी जांच कराई गई वो सोना निकला।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सोमवार को सुबह 8.24 को लखनऊ से उड़ान भरकर इंडिगो की फ्लाइट (6ई6521) सुबह 9.37 को रायपुर पहुंची। फ्लाइट के पहुंचने के साथ ही राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अफसरों को इस बात की सूचना मिली कि लखनऊ से सवार एक यात्री के पास अवैध सोना है।
डीआरआई का स्थायी दफ्तर रायपुर एयरपोर्ट में खुलने के बाद से ही या कस्टम की जांच सख्त हो गई है। डीआरआई को सूचना मिलने के बाद एक-एक यात्री के बैग की बारीकी से जांच की गई। इसके बाद एक ही व्यक्ति के बाग से सोना मिला। यह व्यक्ति शारजाह से लखनऊ और लखनऊ से रायपुर आ रहा था। उसके पास से 1 किलो 160 ग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया गया।
यात्री ने बड़ी सावधानी से कपड़े के अंदर गोल्ड को लिक्विड फॉर्म में कर स्मगलिंग कर रहा था। जब्त सोने की कीमत 67 लाख 36 हजार 522 रुपए आंकी गई है। जो सोना मिला है वह 99.99% प्योर गोल्ड है। टीम ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत कार्रवाई की है। डीआरआई अफसर व्यक्ति को गिरफ्तार कर विस्तार से पूछताछ कर रही है।