Smuggler Arrested: रायपुर: नशीली टेबलेट की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश में छापा मारकर गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों को सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया गया कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। दोनों यूपी से नशीली टेबलेट और सिरप की सप्लाई करते हैं। आरोपियों का नेटवर्क फोन चलता है। ऑर्डर मिलने के बाद बस या ट्रेन से फर्जी बिल बनाकर दवा भेज देते हैं।
पुलिस ने बताया कि मूलतः यूपी बनारस निवासी सुमित यादव और रामखेलावन उर्फ रामदुलारे नशीली दवाइयां की तस्करी करते हैं। दोनों का दवा कारोबारीयों से संबंध है। उनके माध्यम से प्रतिबंधित और नशे के लिए उपयोग करने वाले टेबलेट और सिरप खरीद कर दूसरे राज्यों में सप्लाई करते हैं। दोनों ने टिकरापारा के दो तस्करों को 4100 सिली टैबलेट की सप्लाई किया था। दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया था।
दोनों तस्करों से पूछताछ और मोबाइल के जांच के बाद एक टीम यूपी भेजी गई। वहां छापा मारकर सुमित और राम खिलावन को पकड़ लिया गया। दोनों से भी कुछ और दवा कारोबारियों का क्लू मिला है, जो नशे के रैकेट से जुड़े हुए हैं। उनके संबंध में जांच की जा रही हैं।