नवा रायपुर- मंदिर हसौद सड़क पर हादसे होंगे कम, गुजरते हैं रोजाना एक लाख से ज्यादा वाहन
Flyover: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रैफिक जाम और हादसे से परेशान शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है कि करीब पांच साल बाद दो बड़े ब्लैक स्पॉट खत्म हो रहे हैं। मंदिर हसौद और नेशनल हाइवे पर स्थित अग्रसेन धाम पर जाम और हादसे रोकने नया फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।
ट्रैफिक विभाग के हर सर्वे में इस सड़क में रोजाना एक लाख से ज्यादा गाड़ियों आना-जाना करती हैं। इन लोगों को राहत मिलने के साथ ही आसपास के डेढ़ दर्जन से ज्यादा इलाके के लोगों की भी ट्रैफिक समस्या खत्म होगी।
नया फ्लाईओवर बनने के बाद लोग मंदिरहसौद चौक पर यात्री बिना रुके सीधे आरंग जा सकेंगे। इस सड़क का सबसे ज्यादा उपयोग राजधानी के लोग ही करते है।
वीआईपी तिराहा चौक से नवा रायपुर, मंदिर हसौद समेत डेढ़ दर्जन से इलाकों में पहुंचने के लिए इसी सड़क का उपयोग किया जाता है। नया फ्लाईओवर बनाने के लिए एनएचएआई ने 38 करोड़ का टेंडर जारी किया है।
ठेका एजेंसी इस महीने से काम शुरु करेंगी। एजेंसी को हर हाल में डेढ़ साल में फ्लाईओवर बनाना होगा। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग भी सिक्सलेन फ्लाईओवर में एक लेन मांग रहा है, जिससे मंदिर हसौद रेलवे क्रासिंग के ऊपर नया फ्लाईओवर बनाया जा सके। इसके जुड़ने से यात्रियों को रेलवे क्रासिंग पर नहीं रूकना पड़ेगा। अभी एनएचएआई की अनुमति नहीं मिलने की वजह से पीडब्लूडी काम शुरु नहीं कर पाया है।
पांच से सात मिनट में बंद हो जाता है रेलवे फाटक
मंदिर हसौद रोड पर बने रेलवे क्रासिंग पर हर दिन एक दर्जन ज्यादा पैसेंजर और करीब 100 मालगाड़ियां रोज गुजरती है। लगातार ट्रेनों की आवाजाही की वजह से पांच से सात मिनट के अंतराल में रेलवे फाटक बंद होता है।
इससे गाड़ी वालों को कई तरह की परेशानियां होती हैं। यही वजह है कि पीडब्लूडी ने एनएचएआई के अफसरों से फ्लाईओवर जोड़ने की अनुमति मांगी है। एनएचएआई की अनुमति के बाद ही पीडब्लूडी नई सड़क पर काम शुरु कर देगा।