- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh News: सबसे ज्यादा टैक्स चोरी स्टील और लोहे में, 3 दिन...

Chhattisgarh News: सबसे ज्यादा टैक्स चोरी स्टील और लोहे में, 3 दिन में 11 कारोबारियों के यहां छापे

- Advertisement -spot_img

सरकार बदलते ही सख्ती शुरू, 7.60 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

Chhattisgarh News: रायपुर –  स्टील और लोहे के कारोबार में सबसे ज्यादा टैक्स चोरी की सूचना के बाद स्टेट जीएसटी की टीम में शक्ति शुरू कर दी है। तीन दिन में 11 कारोबारी के यहां छापे मारकर 7.60 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। छापे से घबराए व्यापारियों ने मौके पर ही इतनी रकम विभाग को सरेंडर कर दी है। 

छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग के अफसर का दावा है कि इस बार की जांच में आईटी टूल्स का भी उपयोग किया गया है। इस टूल्स से व्यापारियों रिटर्न की जांच की जा रही है। इसके बाद ही जहां गड़बड़ी मिल रही है वहां छापे मारे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार एआई टूल्स से जीएसटी रिटर्न की जांच हो रही है। पिछले करीब 8 महीने से स्टेट जीएसटी की टीम बेहद कम छापामारी कर रही थी। विधानसभा चुनाव की तैयारी, फिर आचार संहिता और बाद में नई सरकार की गठन की वजह से छापामार अभियान धीमा हो गया था।

विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर और महेंद्रगढ़ में स्टील और लोहा कारोबारीयों के दफ्तरों में छापे मारे गए हैं। इनमें आरएआईएस पेट्रोलियम रायपुर, एएस. माइनिंग महेंद्रगढ़, स्काई अलोय एंड पावर लिमिटेड रायगढ़, केंडिड सिक्योरिटी रायपुर, पिलानिया स्टील दुर्ग, पिलानिया इंडस्ट्रीज दुर्ग, रिफ्लेक्स इंडस्ट्रीज जांजगीर, अग्रवाल स्टील एंड पाइप रायपुर, श्याम स्टील इंडस्ट्रीज रायपुर, ईश्वर इस्पात, रायपुर एवं ईश्वर टीएमटी शामिल है।

इन सभी जगह से करीब 7.60 करोड रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। गौरतलब है कि केवल फरवरी में ही रायपुर संभाग में 33, बिलासपुर संभाग में 34 और दुर्ग दुर्ग संभाग में 9 गाड़ियों को वे बिल में फर्जीवाड़ा करने पर कार्रवाई की गई है। इनमें 28 गाड़ियों से लगभग 57 लाख रुपए की पेनाल्टी भी उसे वसूल गई है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here