Raipur News: रायपुर – सट्टेबाजी और हवाला-मनी लॉड्रिंग केस में शनिवार को भिलाई के कारोबारी नीतिश दीवान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में पेश किया। ईडी ने आरोपी से और पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के लिए जेल भेज दिया है।
ईडी के विशेष न्यायाधीश छुट्टी पर हैं। इसलिए आरोपी को न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन की कोर्ट में पेश किया गया। अब आरोपी को ईडी विशेष अदालत में सोमवार को पेश किया जाएगा। इधर 13 अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिन्हें कोर्ट ने नोटिस जारी किया था। इस पर भी अगली सुनवाई में फैसला होगा।
ईडी ने 17 फरवरी को नीतिश दीवान को गिरफ्तार किया था। आठ दिन की रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारी मिली हैं। नीतिश सट्टेबाजी के प्रमोटर. सौरभ, रवि और सुभम से जुड़ा हुआ है। उनके साथ भिलाई छोड़कर विदेश में शिफ्ट हो गया है।
नीतिश पैनल के साथ निवेश का काम देखता है। उसने सट्टे के पैसों को क्रिफ्टों करेंसी में निवेश किया गया है। ईडी ने आरोपी के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। आरोपी दुबई से दिल्ली पहुंचा। वहां से भिलाई आया तो पुलिस ने पकड़ लिया।