Tejashwi Jan Vishwas Yatra: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण आज 25 फरवरी से शुरू हो रहा है। जिसके तहत जनसभा के बजाय 1400 किमी का रोड शो निकालेंगे। हाजीपुर से शुरू होकर पटना पहुंचकर खत्म होगी।
नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण 25 फरवरी से शुरू होगा। समापन 28 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में 1400 किमी का रोड शो होगा। दूसरे चरण में आमसभा नहीं होकर सिर्फ रोड शो होगा।
इस यात्रा की शुरुआत हाजीपुर से शुरू होगी, जो महुआ, कल्याणपुर, लहेरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर होते हुए सुपौल पहुंचेगी और यहीं रात्रि विश्राम होगा।
26 फरवरी को सुपौल से त्रिवेणीगंज, अररिया, जोकीहाट, किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका में रात्रि विश्राम। 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखिसराय, मुंगेर, खगड़िया,महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम।
अंतिम दिन 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहां होते हुए पटना वापसी होगी।
यह जानकारी राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को दी। चित्तरंजन गगन ने बताया कि इस यात्रा के पहले चरण में तेजस्वी यादव ने करीब 1100 किमी की दूरी तय की थी।
इस दौरान उन्होंने 16 जनसभाओं को संबोधित किया। आगामी 3 मार्च को महागठबंधन की पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘जन विश्वास रैली’ होने जा रही है।
इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी घटक दलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इसमें आने का लोगों को वे निमंत्रण भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ इस यात्रा की लगातार निगरानी रख रहे हैं।