कोयला चोरी करने गए थे 5 लोग, दो घायल
Mines Rescue: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसईसीएल दीपका खदान में कोयले का अवैध खनन करने के दौरान मलबे में दबे पांच मजदूरों में से तीन की मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे खदान में मुड़ाभठ्ठा मुर्रा भाटा बंद फेस पर कोयल खनन के दौरान मालवा गिरने की घटना हुई थी।
रेस्क्यू टीम ने लाइट की व्यवस्था कर रात में भी रेस्क्यू अभियान चलाया। शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे पुलिस ने मलवे से दो और लोगों को शव बरामद किया। वहीं एक अन्य किशोर खदान के भीतर बंद फेस के नीचे घायल अवस्था में पड़ा मिला। इस हादसे में अब तक तीन की मौत हो चुकी है। दो अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार हरदी बाजार क्षेत्र के बम्हनी कोना निवासी प्रदीप कमरो (18), लक्ष्मण राज (17), शत्रुघ्न कश्यप (27) अमित सरुता(17) व लक्ष्मण मरकाम गुरुवार को दीपका खदान के बंद फेस में कोयले का अवैध खनन करने उतरे थे, तभी उनके ऊपर मलबा गिर गया।
हादसे के दिन ही लक्ष्मण मरकाम की हरदी बाजार अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।अमित सरुता किसी तरह मलबे के चपेट में आने के बाद बाहर निकल आया। सूचना पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से एसईसीएल दीपक का एरिया प्रबंधन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रात में मलवा हटाने का काम जारी रहा। शुक्रवार की शुभ मलबे में दबे प्रदीप कमरो व शत्रुघ्न कश्यप का शौक पुलिस ने बरामद किया।