Tamlnadu Loot Gang: तमिलनाडु का एक गैंग इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में एक्टिव है। ये गिरोह ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस गिरोह के निशाने पर कार सवार रहते हैं। गैंग घटना के बाद ठिकाना बदल लेता है।
राजधानी पटना में तमिलनाडु गिरोह दोबारा से सक्रिय हो गया है। कार सवार इसके निशाने पर हैं। गिरोह के बदमाश लगातार कार का शीशा तोड़ अथवा मोबिल गिरने का झांसा देकर उसमें रखी नकदी व गहने से भरा बैग उड़ा रहे हैं। बीते एक हफ्ते में अलग-अलग थाना क्षेत्र में इस तरह की चार वारदात घट चुकी हैं।
इन घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल सभी मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। लेकिन अब तक किसी भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
तमिलनाडु गिरोह देशभर में कार से बैग गायब करने में लिए कुख्यात है। मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले बदमाश अलग-अलग शहरों में घूम-घूमकर वारदात करते हैं।
गिरोह उन कारों को निशाना बनाते है जिसमें बैग रखे होते हैं। लक्ष्य की पहचान कर गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जाते हैं। वारदात के दौरान सभी सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेवारी होती है। चालक जब किसी काम के लिए रुकता है तो अपराधी खिड़की का शीशा तोड़ कार में रखा बैग उड़ा लेते हैं।
वहीं, कई बार गिरोह के बदमाश चालक को कार इंजन से मोबिल गिरने और टायर पंचर होने की बात बताते हैं। जैसे ही चालक कार रोक जांच करने नीचे उतरता है तभी बदमाश बैग लेकर फरार हो जाते हैं।
कंकड़बाग में बदमाशों ने मोबिल गिरने का झांसा देकर पत्रकार नगर निवासी एक व्यक्ति की कार से बैग उड़ा लिये। बैग में पांच हजार रुपये और एक लैपटाप था। पीड़ित सूरज कुमार ने कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पत्रकार नगर के जोगीपुर निवासी सूरज कुमार शनिवार की शाम अपनी कार से जा रहे थे। कंकड़बाग के 90 फीट रोड पर एक बाइक सवार ने उन्हें बताया कि उनकी कार से मोबिल गिर रहा है।
पीड़ित नीचे उतरकर इंजन की जांच करने लगे। जांच में पाया कि कार से मोबिल नहीं गिर रहा है। इसी बीच बदमाश बैग लेकर फरार हो गए।
13 फरवरी तमिलनाडु गिरोह के बदमाशों ने सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित हड़ताली मोड़ के पास एलआईसी की महिला अधिकारी की कार को अपना निशाना बनाया था। सब्जी खरीदने उतरने के दौरान गिरोह ने कार से बैग गायब कर दिया था। बैग में 55 हजार रुपये, लॉकेट युक्त सोने की चेन, मोबाइल फोन व जरूरी दस्तावेज थे।
15 फरवरी कोतवाली थाना क्षेत्र के रविदास आश्रम के पास से बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ कपड़ा दुकानदार का 50 हजार व कागजात से भरा बैग चुरा लिया था।
10 फरवरी गर्दनीबाग इलाके में प्रोपर्टी डीलर की कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे करोड़ों के एग्रीमेंट व रजिस्ट्री के कागजात गायब कर दिए थे।
17 फरवरी बदमाशों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मोबिल गिरने का झांसा देकर पत्रकार नगर निवासी शख्स की कार से बैग उड़ा लिया। बैग में पांच हजार रुपये और एक लैपटॉप था।
एसपी सिटी मध्य चंद्र प्रकाश ने बताया कार सवारों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों को सतर्क किया गया है। अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। थानेदारों ने अपने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। गश्ती दल भी सक्रिय है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।