Jharkhand Naxal: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाकर्मियों ने दो आईईडी बरामद किए। इस दौरान एक अस्थायी नक्सली शिविर को भी ध्वस्त किया गया।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हमें एक करोड़ रुपये के इनामी मिसिर बेसरा सहित शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद कोर कोल्हान क्षेत्र में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस की टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। हम इस पर बीते एक साल से लगे थे।
बयान में कहा गया कि बरामद आईईडी गोइलकेरा पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत हाथीबुरु और लोवाबेड़ा गांवों के बीच एक जंगल में लगाए गए पाए गए। बम निरोधक दस्ते ने उन्हें नष्ट कर दिया।
इसके अलावा टोंटो पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तुम्बाहाका और प्रधानघाट के बीच एक अस्थायी नक्सली शिविर का पता लगा और उसे भी ध्वस्त कर दिया गया। ऑपरेशन जारी है।