- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़Rahul Nyaya Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी बोले- बीजेपी-आरएसएस...

Rahul Nyaya Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी बोले- बीजेपी-आरएसएस नफ़रत फैला रही

- Advertisement -spot_img

Rahul Nyaya Yatra: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू हुई। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा बीजेपी और आरएसएस नफरत फैला रहे हैं, जबकि प्यार इस देश के डीएनए में है।

सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज फिर से रायगढ़ के महात्मा गांधी चौक से शुरू हुई। इस न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने रोड शो के जरिए जनता का अभिवादन किया। उन्होंने रायगढ़ से खरसिया विधानसभा में एंट्री की। इससे पहले वे अपने निर्धारित समय से करीब 4 घंटे लेट दिल्ली से जिंदल हवाई पट्टी एयरपोट पहुंचे और वहां से सीधे रायगढ़ शहर के महात्मा गांधी चौक पहुंचे।

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने जातिगत मुद्दों के साथ-साथ अडानी को भी घेरा। साथ ही साथ मीडिया को भी कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाये। रायगढ़ के रामकुमार चौक में जनता तथा मजदूरों से मिलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सभी लोगों का पैसा अडानी की जेब में जा रहा है। अंबानी जैसे व्यक्ति के द्वारा चीन से मोबाइल खरीदकर पूरे भारत में बेचा जाता है। चीन का मोबाइल खरीदने से वहां के युवाओं को रोजगार मिलता है। हम चाहते हैं मोबाइल फोन छत्तीसगढ़ में बने और यहीं के युवाओं को रोजगार मिले। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में आग लगी हुई है। वहां भाई-भाई को गोली मार रहा है। कोई सरकार नहीं दिख रही है, हजारों लोग मारे गए, घर जल रहे हैं, लेकिन आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए।

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मणिपुर की घटना याद दिलाते हुए कहा कि वे वहां के गोली चलते माहौल में भी पहुंचे थे और वहां के लोगों से बात की थी। आज भी मणिपुर जल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के कोने-कोने में नफरत फैलाई जा रही है। कोई बोलता है तुम तमिल बोलते हो इसलिये हमें अच्छे नहीं लगते हो, कोई बोलता है तो बंगोली बोलते हो, इसलिये हमे अच्छे नहीं लगते। कोई बोलता है तुम हिंदी बोलते हो इसलिये हमें अच्छे नहीं लगते हो, तुम उर्दू बोलते हो, या जम्मू कश्मीर के हो, तुम मणिपुर के हो इसलिये तुम हमें अच्छे नहीं लगते हो।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा बीजेपी-आरएसएस के लोग धर्मों, भाषाओं और राज्यों को एक-दूसरे से लड़वाते हैं। नफरत नफरत को दूर नहीं कर सकती, सिर्फ प्यार ही इसे दूर कर सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस नफरत फैला रहे हैं, जबकि प्यार इस देश के डीएनए में है। रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी चौक में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य की पीढ़ी के लिए एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है, जहां नफरत और हिंसा न हो।

रायगढ़ से यात्रा आरंभ कर सक्ती होते हुए भैसमा के लिए यात्रा आगे बढ़ी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रात्रि विश्राम भैंसमा में रखा गया है। भैसमा में रात्रि विश्राम के बाद सुबह यह यात्रा कोरबा के लिए प्रस्थान करेगी, जिसका सीतामणी से कोरबा में प्रवेश होगा। कोरबा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की इस यात्रा के प्रति बहुत अधिक उत्साह है और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर उनके स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सीतामणी से यात्रा आगे बढ़ते हुए मुख्य मार्ग से पुराना बस स्टैंड, आगे अग्रसेन तिराहा होकर, सुनालिया पुल से होते हुए शारदा विहार रेलवे क्रासिंग मोड़, टीपी नगर चौराहा पहुंचेगी। वहां से निकलकर कांग्रेस कार्यालय होते हुए सीएसईबी चौक पहुंचेंगे, जहां से आगे दर्री, गोपालपुर, छुरी होते हुए कटघोरा पहुंचेंगे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here