Bihar Floor Test: बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में एनडीए के सभी 128 विधायक एकजुट हैं और एनडीए फ्लोर टेस्ट पास करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सीपीआई नेता से मिलने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई किसी से भी मिल सकता है। लेकिन जीतन राम मांझी का समर्थन प्राप्त है।
बोधगया के पांच सितारा होटल महाबोधि होटल एंड रिसोर्ट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए। कार्यक्रम से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि पूर्व से बिहार भाजपा का प्रशिक्षण शिविर 5 फरवरी को आयोजित थी। लेकिन किसी कारण यह कार्यक्रम 10 और 11 को निर्धारित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सभी विधायकों और विधान पार्षदों को लोकसभा की तैयारी कैसे करनी है, उसकी जानकारी दी जाएगी।
वहीं कार्यक्रम में भाजपा के पांच विधायकों के नहीं आने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा के सभी विधायक प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। जो नहीं दिखे वह भी आ रहे हैं। बता दें कि प्रशिक्षिण शिविर से भाजपा के पांच विधायक नहीं दिखे। पार्टी की ओर से विधायकों के रजिस्ट्रेशन की कॉपी मीडिया से दूर कर दी गई।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सीपीआई नेता से मिलने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई किसी से भी मिल सकता है। लेकिन जीतन राम मांझी का समर्थन प्राप्त है। 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में एनडीए के सभी 128 विधायक एकजुट हैं और एनडीए फ्लोर टेस्ट पास करेगी।
उन्होंने कहा कि बोधगया में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के सभी 78 विधायक और 24 पार्षद पहुंच चुके है। प्रशिक्षण शिविर में इनके अलावा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पर्यटन मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार समेत सभी विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के गांव चलों अभियान के तहत सभी लोगों को साथ लेकर 45 हजार गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा साढ़े सात लाख लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। वैसे लाभार्थियों से भी मिलने का लक्ष्य रखा गया है।
वहीं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सीएए के लागू होने से किसी की नागरिकता नहीं समाप्त होगी। वैसै लोगों को पाकिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका के लोगों को तंग और तबाह कर रहे हैं। वैसे लोगों की नागरिकता समाप्त नहीं होगी जो 50 साल पहले भारत आए हैं। वैसे लोगों को नागरिकता दिया जाएगा।